Team India : भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज (IND vs AUS) के अबतक चार मैच हो चुके है। जबकि पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी के मैदान में खेला जाना है। आपको बता दें, इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। जिसके चलते भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है।
पांचवे टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।ऐसे में माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के बाद हिटमैन के साथ एक और सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले सकता है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी-
ये सीनियर खिलाड़ी लेगा संन्यास
भारतीय टीम के कई सीनियर प्लेयर्स इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। जिसके चलते माना जा रहा है कि ये प्लेयर्स जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल हम जिस सीनियर प्लेयर की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली है। आपको बता दें, कोहली को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे है कि वे सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर रहे है। जिसकी वजह है उनका खराब प्रदर्शन।
आपको बता दें, किंग कोहली का इन दिनों लगातार फ्लॉप शो जारी है।ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर भारी बोझ बन चूका हैं ये खिलाड़ी, लेकिन इसके बावजूद सिडनी में खिलाना कोच गंभीर की मजबूरी
सिडनी टेस्ट में आखिरी बार खेलेंगे रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। टेस्ट फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बीते कुछ महीनों से बेहद ही खराब रहा है। जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में उनका प्रदर्शन और भी निराशजनक रहा है। इसी के साथ फैंस उनकी कप्तानी की भी कड़ी आलोचना कर रहे है। ऐसे में अब कई कयास लगाए जा रहे है कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, रोहित की कप्तानी की बात करें तो टीम इंडिया को पिछले 6 टेस्ट मुकाबले में 5 हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसा रहा टेस्ट करियर
विराट कोहली के टेस्ट करियर के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अबतक 122 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 47.21 के औसत से उन्होंने 9207 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक पारी खेली है। जबकि वनडे में विराट कोहली ने 295 मैच में 13906 रन बनाए हैं और 50 शतक और 72 अर्धशतक जमाए हैं।
यह भी पढ़ें: 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, 5 खतरनाक टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 T20