Kl Rahul

KL Rahul : भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। और वहां पर पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसमें से चार मैच हो चुके हैं और 2-1 से ऑस्ट्रेलिया टीम आगे चल रही है। अब सीरीज का अंतिम मैच बचा है जो सिडनी में खेला जाने वाले है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का इसमें खराब प्रदर्शन सबसे सामने है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा के साथ ये विकेट कीपर बल्लेबाज (KL Rahul) का प्रदर्शन भी बेहद खराब है।

रोहित ही नहीं राहुल का प्रदर्शन भी रहा बेकार

Kl Rahul

टेस्ट टीम के ये बल्लेबाज भारतीय टीम में खराब प्रदर्शन कर रहे है। इसमें रोहित शर्मा के साथ ये विकेटकीपर बल्लेबाज भी शामिल है। हम बात कर रहे हैं राहुल (KL Rahul) कि जिनका प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद खराब रहा है। एक टेस्ट में जरुर उन्होंने कुछ अच्छे रन बनाए थे लेकिन बाकी में वो बेहद खराब प्रदर्शन करते रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट से पहले इस सीरीज में राहुल बतौर ओपनर उतरे थे।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऐसा प्रदर्शन है राहुल का

Kl Rahul

उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 43.16 की औसत से 259 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका (KL Rahul) सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन है। बतौर ओपनर राहुल ने अब तक 81 पारियों में बल्लेबाजी की है और 35.72 की औसत से 2,786 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक लगाए हैं। राहुल (KL Rahul) ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने 36.54 की औसत से 877 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन

Kl Rahul

उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.73 की औसत से 446 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है। राहुल (KL Rahul) ने अपना पहला टेस्ट मैच 2014 में कंगारू टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने (KL Rahul) 98 पारियों में 34.46 की औसत से 3,240 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये 2 एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देखकर करने लगे हैं नफरत