World Cup 2023: अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप 12 सालों बाद भारत में आयोजित हो रहा है। इसलिए भारत को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त टीम इंडिया (Team India) के पास वनडे क्रिकेट के दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी मौजूद हैं।
हर किसी को ये उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। लेकिन भारत के पास एक ऐसा तुरूप का इक्का भी है जो खुद के दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की ट्रॉफी जित सकता है।
मध्यक्रम में करता है शानदार बल्लेबाजी
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बल्लेबाज के बारें में बताने जा रहे है, जिसके आँकड़े बहुत शानदार है और यह बल्लेबाज अकेले ही भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताब जिता सकता है। इस बल्लेबाज ने मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की है, जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है की यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में बहुत मददगार साबित होगा।
हम जिस बल्लेबाज के बारें में बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैं। उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए बेहत शानदार प्रदर्शन किया है। बीते कुछ समय में उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। इतना ही नहीं उनके आंकड़े भी काफी चौंकाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी ने बर्बाद किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, एक तो वर्ल्ड कप टीम से होगा बाहर!
केएल राहुल के मध्यक्रम में हैं शानदार आंकड़े
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने वनडे क्रिकेट में शानदार आँकड़े हैं। उनकी ख्याति एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रही है लेकिन उन्होंने मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की है। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 10 पारियों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 61.29 की औसत से 429 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारी भी खेली है। हाल ही में एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 111 रनों की नाबाद पारी केएल राहुल की नंबर 4 पर खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
वहीं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए भी केएल राहुल (KL Rahul) के आँकड़े शानदार रहे है। उन्होंने 19 पारियों में नंबर 5 पर बल्लेबाज की है और 52.07 की औसत से 781 रन बनाए है। इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 7 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। केएल राहुल के यह आँकड़े वास्तव में बहुत शानदार है, ऐसे में यह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी इसी तरह से बल्लेबाजी करेंगे तो भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में जीत जरूर मिलेगी।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी से चारों खाने चित हुए मार्श, खड़े-खड़े इस तरह हुए आउट, वायरल हुआ VIDEO