David Warner: वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेली जा रही है,इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक खिलाड़ी को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी बता दिया। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) या फिर विराट कोहली (Virat Kohli) का वर्ल्ड क्रिकेट का महान क्रिकेटर के तौर पर नाम नही लिया। डेविड वॉर्नर की यह बात फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है,आइए जानते है डेविड वॉर्नर के अनुसार कौन है वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी।
David Warner के अनुसार यह भारतीय खिलाड़ी है सबसे महान
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ी का नाम बताया है। डेविड वॉर्नर के अनुसार वह खिलाड़ी क्रिकेट इतिहास का सबसे महानतम खिलाड़ी है। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर या फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम नहीं लिया है, बल्कि उनके अनुसार एमएस धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी हैं।
जी हां डेविड वॉर्नर ने एक फिनिशर के तौर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम लिया है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी दिग्गज क्रिकेटर ने माही को महान बताया है। इससे पहले भी कई क्रिकेट पंडित उन्हें ये नाम दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: अश्विन को वर्ल्ड कप में एंट्री देने के लिए राहुल द्रविड़ ने रची साजिश, मोहाली से आई चौंकाने वाली खबर
वर्ल्ड कप 2011 में लगाया था अविस्मरणीय छक्का
टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफलतम कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने वर्ल्ड कप 2011 में एक शानदार छक्का लगाकर भारत को 28 सालों के बाद विश्व विजेता बनाया था। एमएस धोनी की यह पारी और उनके मैच फिनिश करने का यह स्टाइल उनके करियर का सबसे बेस्ट मोमेंट है।
मााही ने ऐसे ही अनगिनत मौकों पर टीम इंडिया को अंत समय में हारी हुई बाजी को पलट कर मैच जिताएं है। इसी कारण हर कोई उनके मैच फिनिशिंग स्टाइल का फैन है। अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी एम एस धोनी को क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतर फिनिशर बता दिया।