Not Shubman Gill But This Player Will Open With Rohit Sharma
Not Shubman Gill but this player will open with Rohit Sharma

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार भुला अब टीम इंडिया (Team India) आगे बढ़ चुकी है। फ़िलहाल अगले दो सालों में 3 आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाने हैं, जिनके लिए भारत ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। पहले अगले साल जून टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। फिर 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 25 का फाइनल और इसके बाद पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी।

भारत पिछले दोनों संस्करणों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा, लेकिन एक बार न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। डब्ल्यूटीसी के इस चक्र की भी शुरुआत भारत ने अच्छी की है। जुलाई में उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) को उन्ही के घर में दो मैचों की सीरीज में 1 – 0 से हराया था और अब उनका अगला असाइनमेंट दक्षिण अफ्रीका दौरा है, जहां टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया बदलेगी अपनी रणनीति!

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 – 30 दिसंबर और 3 – 7 जनवरी तक 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन के स्थान पर यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर भी जायसवाल और रोहित ने पारी की शुरुआत की थी।

वहीं, शुभमन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित और जायसवाल के लिए ओपनिंग करते हुए हुए कैरेबियाई दौरे काफी सफल रहा था। मगर गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास प्रभाव नहीं डाला। ऐसे में रोहित (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बैक करना होगा।

यह भी पढ़ें: 9 चौके – 2 छक्के.., बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंचकर दिनेश कार्तिक में आया जवानी का जोश, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 68 रन

जायसवाल ने WI के खिलाफ दिखाया था शानदार प्रदर्शन

Yashasvi Jaiswal,Rohit Sharma
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल के लिए वेस्टइंडीज दौरा काफी शानदार रहा। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शानदार शतक जमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते हुए 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से कैरेबियाई टीम के खिलाफ 171 रन की पारी खेली। इस मैच को भारत पारी और 141 रन के बड़े अंतर से जीता।

इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी जायसवाल ने 57 और 38 रन की पारी खेली। इस तरह दो मैचों में उन्होंने 88.66 की औसत से कुल 266 रन बनाए। इतना ही नहीं टी20 इंटरनेशनल में उनक प्रदर्शन काफी शानदार रहा। युवा बल्लेबाज ने 11 मुकाबलों में 34.66 की औसत और 170.49 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल

"