Team India: भारतीय टीम को इसी साल बांग्लादेश का दौरे करना है। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है। आपको बता दें, टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शायद ही कप्तानी करते दिखाई देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज में सूर्या की जगह ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल सकता है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
Suryakumar Yadav से छिन जाएगी कप्तानी!
आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बतौर कप्तान भारत (Team India) के लिए रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। लेकिन जब से वह भारत के परमानेंट टी20 कप्तान बनाए गए हैं तब से उनका बल्ला खामोश है। बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। आखिरी सात पारियों में वह एक भी बार 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं।
अब ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है और उनके जगह कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत का वो गेंदबाज, जिसने अपने डेब्यू से ही मचाया था धमाल, लेकिन 3 मैच खेलकर ही हो गया गायब
इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर्स में से एक हैं। बतौर कप्तान उनका भारत के लिए रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। जिसके चलते माना जा रहा है कि उन्हें वापस से भारतीय टी20 टीम (Team India) का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है और बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज में वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया
मालूम हो कि हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारतीय टीम ने 4-1 से जीत हासिल कर ली है। इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम (Team India) अपनी अगली टी20 सीरीज बांग्लादेश (Ind vs Ban T20 Series) के साथ खेलते दिखाई देगी। भारत और बांग्लादेश के बीच अगली टी20 सीरीज अगस्त के महीने में खेली जाएगी और यह सीरीज बांग्लादेश में होने वाली है।
यह भी पढ़ें: इन 2 बड़ी फीमेल सिंगर को भी सरेआम किस कर चुके हैं उदित नारायण, 69 की उम्र में भी नहीं थम रहे जज़्बात