Not Venkatesh Iyer, This Player Became The Captain Of Kkr For Ipl 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी हो चुकी है। जिसके बाद टीमों के कप्तानों को लेकर चर्चा तेज हो गई। आपको बता दें, मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में केकेआर के कप्तान बनने की इच्छा जताई थी। लेकिन अब उनकी इस इच्छा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। खबरों की माने तो केकेआर की कप्तानी वेंकटेश अय्यर को नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदे गए इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी।

वेंकटेश अय्यर नहीं होंगे IPL 2025 में कप्तान

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाईट राईडर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की महंगे दाम में अपनी टीम में शामिल किया है। आपको बता दें इस बार के मेगा ऑक्शन में अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने है। कोलकाता के पास इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का मौका था लेकिन टीम मैनेजमेंट इसमें नाकाम नजर आया। इसी के साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया का रहा हैं कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वेंकटेश अय्यर को केकेआर की कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं मिल रही है।

डेढ़ करोड़ वाला ये खिलाड़ी सांभलेगा कमान

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले कोलकाता नाइट राईडर्स को लेकर सामने आ रही तमाम रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बार टीम अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। आपको बता दें, मेगा नीलामी में रहाणे को पहले कोई भी टीम खरीदने के विचार में भी नहीं थी लेकिन उनको दूसरे राउंड में केकेआर ने बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये पर ही खरीदा था। लेकिन अब टीम में कोई कप्तान नहीं होने के चलते ऐसा माना जा रहा है कि अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

ऐसा रहा कप्तानी रिकॉर्ड

Ipl 2025
Ipl 2025

आपको बता दें, अजिंक्य रहाणे आईपीएल में पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। साल 2017 से 2019 के बीच आईपीएल में उन्होंने राईजिंग पुणे सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन आईपीएल में उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रहा है। रहाणे ने 25 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 9 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 16 मैचों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा रहाणे घरेलू क्रिकेट के साथ साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कप्तानी कर चुके हैं।

IPL 2025: 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट आई सामने, विराट कोहली RCB, तो रहाणे ने KKR की संभाली कमान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...