Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटने के बाद भारतीय टीम (Team India) को अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है, इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। नवंबर में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन कर लिया हैं।
शुभमन गिल होंगे कप्तान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल करते नजर आ सकते है। आपको बता दें, रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने गिल को टीम की कमान सौंपी थी। गिल की कप्तानी में भारत ने पहले इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी गिल का कप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6……कंगारू बल्लेबाजों ने मचा दी तबाही, एक ही पारी में ठोक डाले 1107 रन, टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऋषभ पंत की वापसी
गिल के अलावा टेस्ट टीम (Team India) के नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चौथे मैच के दौरान पंत चोटिल हो गए थे, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी, हालांकि पंत अब पूरी तरह ठीक है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए बिल्कुल तैयार है।
जडेजा ने छीनी उपकप्तानी?
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। यह पहला मौका था जब बीसीसीआई ने जडेजा पर भरोसा जताते हुए उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि अब, जब पंत टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है तो ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जडेजा से उपकप्तानी वापस ली जा सकती है।
नवंबर में होने वाली 2 टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और तनुष कोटयान।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है कि नवंबर में होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास ने साल 2027 तक बचे सभी ODI मैचों के लिए चुने कप्तान और उपकप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को दी कमान

