Rahul Dravid : टी20 विश्व कप 2024 में में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने के साथ ही भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। उनके बाद अब पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच बना दिया गया है। 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली शृंखला के साथ ही भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू हो जाएगा। इस बीच यह खबर सामने आ रही है की टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ अब अन्य टीम के हेड कोच के रूप में कार्यभार संभाल सकते है।
इस टीम के हेड कोच बन सकते है Rahul Dravid?
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम का तीनों ही फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा था। इनके कार्यकाल में ही भारतीय टीम ने हाल ही में खेले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बनी है।
इनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे की राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अब आईपीएल टीम केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में बतौर मेंटर शामिल हो सकते थे लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही है की भारतीय दिग्गज एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सपोर्ट स्टाफ में जुड़ सकते है।
Rahul Dravid is likely to return as the Head coach of Rajasthan Royals in IPL 2025. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/hEuWJlnQEk
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2024
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच जल्द होने जा रही है T20 सीरीज, जानिए कब और कहां होंगे मैच
कमाल का रहा था इनका कार्यकाल
अगर हम राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के भारतीय टीम (Team India) के बतौर हेड कोच कार्यकाल के दौरान टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था। नवंबर 2021 में रवि शास्त्री के बाद इन्हे भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के शुरुआती दिनों में टीम को थोड़ी सी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। पहले एशिया कप 2022 में टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल नहीं हो सकी। उसके बाद टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों बुरी हार मिली।
उसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 की उपविजेता रही, विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वहां टीम ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था। जबकि इस साल टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बन गई।
यह भी पढ़ें : एल्विश यादव पर आग बबूला हुई पायल मलिक, पति अरमान के लिए दे डाली धमकी, बोलीं – दुश्मनी पर आई तो…