Now This Veteran Will Become The New Head Coach Of Team India In Place Of Gautam Gambhir

Team India : टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर भी सवालों के घेरे में हैं। इस बीच जानकारी सामने आ रही है की टेस्ट टीम इंडिया के हेड कोच में बदलाव हो सकता है।

शर्मनाक प्रदर्शन के चलते गंभीर पर गिरी गाज

Team India

दरअसल, गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया (Team India) के तीनों फॉर्मेट के हेड कोच बने हैं, तब से टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पहले टीम इंडिया को लंबे समय के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत की इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठने लगे हैं।

गंभीर नहीं थे हेड कोच के लिए पहली पसंद

Team India

एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच पद के लिए पहली पसंद नहीं थे। उनकी जगह किसी और दिग्गज के नाम पर विचार किया जा रहा था। लेकिन फिर गंभीर का नाम फाइनल कर दिया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन आखिरी टेस्ट और चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा तो गंभीर की परेशानी बढ़ सकती है। वह कभी भी टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच पद के लिए पहली पसंद नहीं थे। लेकिन कई कारणों को ध्यान में रखते हुए उनका नाम फाइनल किया गया।

लक्ष्मण के नाम पर लग सकती है मोहर

Team India

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाया जा सकता है। लक्ष्मण के साथ-साथ विदेशी पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। लेकिन बात अभी तक नहीं बनी है। लक्ष्मण टीम इंडिया (Team India) के कोच रह चुके हैं। वह कई दौरों पर टीम इंडिया के साथ जा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी, बैंगलोर में भी अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें : इस हफ्ते भारत में सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स पर देखी गई ये 5 फिल्म, लिस्ट में करीना-स्वरा की फिल्म ने भी बनाई जगह