IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध क्रिकेट लीग है। हर साल लगभग 2 महीनों तक दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी 10 फ्रेंचाइजियों के लिए इस लीग में खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि, अब बीसीसीआई फैंस को जल्द ही बड़ी खुसखबरी सुना सकती है। अगले सीजन से आईपीएल में मैचों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। फ़िलहाल एक सीजन में लीग स्टेज और प्लेऑफ समेत कुल 74 मैच खेले जाते हैं।
IPL 2025 में खेले जाएंगे इतने मैच

दरअसल, बीसीसीआई सचिन जय शाह ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए आईपीएल (IPL 2025) में मैचों की संख्या 84 तक बढ़ाने के विचार के बारे में बड़ा खुलासा किया। उनका कहना है कि इस मामले में आईपीएल की मैनेजिंग कमेटी और टूर्नामेंट से जुड़े बाकि लोगों के साथ बातचीत की जा रही है। हालांकि, इस मामले में उन्हें काफी मिली – जुली प्रतिक्रिया मिली है। शाह ने कहा,
“अभी कुछ भी तय नहीं है। हम सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे। हमें खिलाड़ियों के कार्यभार और विंडो को भी ध्यान में रखना होगा। यह अनुबंध में है, लेकिन इसका निर्णय बीसीसीआई को करना है।”
यह भी पढ़ें : मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, करोड़ों रुपये खर्च कर बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट को किया टीम में शामिल
ब्रॉडकास्टर नहीं चाहते अधिक मैच

गौरतलब है कि आईपीएल (IPL 2025) में मैचों की संख्या बढ़ाने के मामले में ब्रॉडकास्टर्स और फ्रेंचाइजी मालिकों की सोच नहीं मिल रही है। टूर्नामेंट के वर्तमान आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया और वायकॉम 18 लीग को 74 मैचों तक सीमित रखना चाहते हैं। उनका कहना है कि सीजन अधिक लम्बा होगा तो दर्शक थक सकते हैं और विज्ञापन राजस्व में कमी आ सकती है। दूसरी तरह फ्रैंचाइजी 84 मैचों के प्रारूप की वकालत कर रहे हैं, उनका मानना है कि इससे उनकी राजस्व क्षमता बढ़ेगी।
खिलाड़ियों के कार्यभार में मुश्किल

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के जुड़ने के बाद से लीग में हर साल कुल 74 मैच खेले जाते हैं। इससे पहले 60 मैच होते थे। अब इस संख्या को 84 मैचों तक बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों की थकान और विदेशी खिलाड़ियों के शेड्यूल पर भी असर पड़ सकता है। ऐसे में बीसीसीआई इस मामले में काफी सोचा विचार के फैसला करेगा।