Nz Vs Sl: किस्मत ने दिया साथ, क्रीज से बाहर था बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुआ आउट, वायरल हुआ वीडियो
NZ vs SL: किस्मत ने दिया साथ, क्रीज से बाहर था बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुआ आउट, वायरल हुआ वीडियो

NZ vs SL: क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में कई बार कुछ ऐसा भी देखने को मिलता है जिसकी कल्पना भी करना किसी के भी बस की बात नहीं होती है। कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जिसे देखने के बाद क्रिकेट में तकनीक के बढ़ते प्रयोग पर भी प्रश्न खड़े होते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड (NZ vs SL) के बीच वनडे मैच में जहां आउट होने के बावजूद भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ। यह एक प्रकार का फील्डिंग कर रही टीम के साथ तकनीक ने ही बड़ा धोखा कर दिया। जिस किसी ने भी मैच का ये मंजर देखा वो अभी तक हैरान बैठा है कि हुआ कैसे?

चमिका की चमकी किस्मत

Nz Vs Sl: किस्मत ने दिया साथ, क्रीज से बाहर था बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुआ आउट, वायरल हुआ वीडियो
Nz Vs Sl: किस्मत ने दिया साथ, क्रीज से बाहर था बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुआ आउट, वायरल हुआ वीडियो

आपको बताते चलें कि श्रीलंका फिलहाल न्यूजीलैंड (NZ vs SL) के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद में अब वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया। इस मैच के दौरान किस्मत के धनी श्रीलंकाई बल्लेबाज चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) रनआउट होने से बस इसलिए बच गए क्योंकि स्टंप्स वाली बेल्स की बैटरी पूरी हो गई थी।

क्रिकेट (Cricket) इतिहास में यह पहली ही बार हुआ है। दरअसल इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दमदार अंदाज में खेलते हुए श्रीलंकाई की टीम को कुल 275 रनों का टारगेट दे दिया था। श्रीलंकाई टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, वहीं इस पारी का 18वां ओवर लेकर आए ब्लेयर टिकनर। ओवर की चौथी बॉल पर स्ट्राइक पर चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) थे। उनके साथ इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें ही खुद की किस्मत पर यकीन नहीं हुआ।

क्रीज में ना पहुँचकर भी आउट नहीं हुए

Nz Vs Sl: किस्मत ने दिया साथ, क्रीज से बाहर था बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुआ आउट, वायरल हुआ वीडियो
Nz Vs Sl: किस्मत ने दिया साथ, क्रीज से बाहर था बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुआ आउट, वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि 18वां ओवर में करुणारत्ने ने बॉल को मिड विकेट की ओर खेल दिया और रन लेने दौड़ पड़े। पहला रन तो बल्लेबाज ने बड़ी आसानी से ले लिया मगर दूसरा रन पूरा करने वो क्रीज तक पहुँचने वाले थे कि इससे पहले ही कीवी फील्डर ने बेल्स गिराने का प्रयास किया। ये दृश्य देखकर ऐसा लगा कि करुणारत्ने तो पक्का आउट हैं मगर ऐसा नहीं हुआ।

बेल्स पर गेंद लगी जरूर थी, जिससे वो स्टंप्स से भी हट चुकी थी। लेकिन लाइट नहीं जली तथा अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया। जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने स्टंप्स पर अपने हाथ लगाया उस वक्त स्टंप्स और बेल्स पर लगी लाइट की बैटरी डैड हो चुकी थी। जिसके चलते खिलाड़ी ने जब रन आउट किया तो उसकी लाइट जली ही नहीं थी। इस घटना की फोटो और वीडियो तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब बहुत ही तेजी से वायरल हो रहीं हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: आमिर खान ने सरेआम की रोहित-बुमराह की बेइज्जती, बोले – “इनको क्रिकेट खेलना नहीं आता हैं”

27 मार्च से ही हो जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज, इन 7 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई, ICC ने किया शेड्यूल का ऐलान