NZ vs SL: श्रीलंका और न्यूजीलैंड की बीच खेले जा रहे तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला का पहला (NZ vs SL) मुकाबला कीवियों ने — रनों से जीत लिया। न्यूजीलैंड टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 274 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से फिन एलेन से शानदार अर्धशतक लगाया। इसके जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और पूरी टीम केवल 76 रनों पर सिमट गई। वहीं, कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं पाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।
पहले खेलकर बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

ऑकलैंड के इडेन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले (NZ vs SL) वनडे मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने पहले न्यूजीलैंड को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी तरफ से फिन एलेन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 51 रन बनाए।
उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौके और दो शानदार छक्के लगाए। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 47 तो वहीं निचले क्रम में रचिन रवींद्र ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 49 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 274 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से चमीका करुनारत्ने चार सफलताएं अर्जित की।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों का आत्मसमर्पण

न्यूजीलैंड के घरेलू कंडिशंस में 270 रनों से उपर का स्कोर बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले (NZ vs SL) वनडे में 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करना श्रीलंका के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ और पूरी टीम केवल 76 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से कई बल्लेबाज तो दहाई का भी आकंड़ा छूने में नाकाम रहे।
सबसे अधिक रन एंजेलो मैथ्यूज(18) ने बनाए। उनके अलावा कोई भी कीवि गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और सस्ते में अपना विकेट गंवाया। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की अगर बात करें तो हेनरी शिपले ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन (NZ vs SL) वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली। सीरीज का दूसरा (NZ vs SL) मुकाबला 28 मार्च को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: लाइव मैच में न्यूजीलैंड के फिन एलेन के साथ हुआ चमत्कार, स्टंप पर बॉल लगने के बाद भी नहीं हुए NOT-OUT