ODI Cricket: हर एक खिलाड़ी अपना डेब्यू मैच यादगार बनाना चाहता है. ताकि उसकी टीम में जगह पक्की हो सके. लेकिन सब की किस्मत अच्छी नहीं होती है. कहते हैं ना, जब नसीब साथ न दे तो ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है. ऐसा ही कुछ खिलाड़ियों के साथ हुआ है, उन्होंने अपने वनडे डेब्यू मैच (ODI Cricket) में फिफ्टी जड़ी. उसके बावजूद उन्हें टीम में खेलने को दोबारा मौका नहीं मिला. आइए तो आगे जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में………..
1. किम बार्नेट (Kim Barnett)
लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के किम बार्नेट का नाम है. उनके नाम एक वनडे मैच खेलने वाले बल्लेबाजों में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. इंग्लैंड के इस बल्लेबाद ने 1988 में श्रीलंका के खिलाफ 84 रनों की तूफानी पारी खेली थी. साथ ही वह इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. हालांकि, इसके बाद उन्हें फिर कभी वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में खेलने का दोबारा मौका नहीं मिला.
2. बेन फॉक्स (Ben Foakes)
लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स का नाम मौजूद हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 25 टेस्ट मैच खेले थे. लेकिन उनका वनडे करियर (ODI Cricket) सिर्फ एक मैच में सिमट गया. जानकारी के अनुसार, बेन फॉक्स ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू में 61 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बावजूद वह वनडे टीम में दोबारा नहीं दिखाई दिए.
3. जुबैर हमजा (Zubayr Hamza)
तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जुबैर हमजा का नाम है. साल 2021 में हमजा ने अपने डेब्यू वनडे मैच में 56 रनों की शानदारी पारी खेली थी. लेकिन 2021 में वह डोपिंग टेस्ट में विफल रहे. जिसके बाद उनपर बोर्ड ने बैन लगा दिया. हालांकि, साल 2024 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के जरिये वापसी की. लेकिन उन्हें अभी तक दोबारा वनडे (ODI Cricket) में खेलने के मौका नहीं मिला.
4. फैज फजल (Faiz Fazal)
चौथे नंबर पर भारतीय क्रिकेटर फैज फजल का नाम आता है. उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू (ODI Cricket) किया था. इस मुकाबले में फैज ने 55 रन की शानदार फिफ्टी जड़ी थी. लेकिन उनके करियर का ये आखिरी मैच साबित हुआ.
5. एशले वुडकॉक (Ashley Woodcock)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एशले वुडकॉक इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं. उन्होंने के खिलाफ अपना पहला और आखिरी वनडे मैच (ODI Cricket) खेला था. इस मुकाबले में वुडकॉक ने 53 रनों की पारी खेली थी. खास बात ये है कि, एशले वुडकॉक ने वनडे की तरह ही टेस्ट क्रिकेट का भी सिर्फ 1 ही मैच खेला.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड क्रिकेट के 5 खिलाड़ी जो अपने कप्तान के लिए साबित हुए लकी चार्म, इनके रहते टीम को हराना मुश्किल