Posted inक्रिकेट

वनडे क्रिकेट में महातूफान! 6,6,6,6,6,6,6… इस टीम ने ठोक दिए 506 रन, इंग्लैंड का 498 भी टूटा घमंड

Odi-Cricket-Me-Mahatoofan-Is-Team-Ne-Thok-Diye-506-Run
odi-cricket-me-mahatoofan-is-team-ne-thok-diye-506-run

Team: वनडे क्रिकेट में लंबे समय तक इंग्लैंड की टीम का दबदबा रहा, खासकर बल्लेबाजी के मामले में। साल 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 498 रन बनाकर इंग्लैंड ने यह दिखा दिया था कि वनडे फॉर्मेट में उनसे आगे जाना लगभग नामुमकिन है। लेकिन अब उनका यह घमंड भी एक टीम ने तोड़ दिया है। हाल ही में एक टीम (Team) ने वनडे क्रिकेट में 506 रन ठोकर इतिहास रच दिया है।

इस Team ने ठोक दिए 506 रन

Team
Team

दरअसल, वनडे क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा करना हमेशा से बड़ी उपलब्धि मानी जाती रही है, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 में तमिलनाडु ने जो कर दिखाया, उसने हर किसी को चौंका दिया है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में तमिलनाडु की टीम (Team) ने बल्लेबाजी से ऐसा तूफान मचाया, जो अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है। आपको बता दें, इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने तूफान मचाते हुए 506 रन ठोक डाले थे।

यह भी पढ़ें: 1 जनवरी 2026 से आपकी जेब पर तगड़ा झटका, ये 9 नियम बदलेंगे तो रोना आ जाएगा

तोड़ा इंग्लैंड का 498 रन का रिकॉर्ड

इस मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए। यह उस वक्त वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम (Team) स्कोर रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 498 रन बनाए थे। लेकिन तमिलनाडु ने उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया था।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस ऐतिहासिक पारी के सबसे बड़े हीरो रहे नारायण जगदीशन। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 277 रन की अविश्वसनीय पारी खेली। जगदीशन ने सिर्फ 141 गेंदों में यह स्कोर बनाया, जिसमें 33 चौके और 12 छक्के शामिल थे। 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में साई सुदर्शन ने जगदीशन का बखूबी साथ निभाया, जिन्होंने 154 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई साझेदारी ने अरुणाचल प्रदेश की टीम (Team) को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

506 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना अरुणाचल प्रदेश के लिए लगभग नामुमकिन था। दबाव में उनकी बल्लेबाजी बिखर गई और तमिलनाडु के गेंदबाजों ने मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। नतीजा यह रहा कि अरुणाचल की पूरी टीम महज 71 रन पर सिमट गई, और तमिलनाडु ने यह मुकाबला 435 रन से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के 4 क्रिश्चियन खिलाड़ी, हर साल धूमधाम से मनाते हैं क्रिसमस

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...