Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। नए और युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं, जबकि कुछ अनुभवी सितारे धीरे-धीरे चयन से बाहर होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला कर सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बताया जा रहा है।
वनडे सीरीज खत्म होने के बाद Retirement ले सकते है ये 3 खिलाड़ी

1. मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में सबसे पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है, आपको बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। उन्हें बीते एक साल से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि शमी इस फॉर्मेंट में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में उनका करियर लगभग खत्म माना जा रहा, जिसके चलते वह संन्यास (Retirement) ले सकते है।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज़ 100 छक्के जड़ने वाले बने बल्लेबाज
2. भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में दूसरा नाम भुवनेश्वर कुमार का है, भुवी बीते तीन सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। आखिरी बार उन्हें भारतीय टीम के लिए 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर सकते है।
3. इशांत शर्मा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का है, इशांत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं, इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है। 37 वर्षीय इशांत आज भी घरेलू क्रिकेट में लगातार मेहनत कर रहे हैं और फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना बेहद मुश्किल नजर आता है। इशांत ने आखिरी बार भारत के लिए साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, और इसके बाद से उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला है, ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी जल्द संन्यास (Retirement) ले सकते है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को लगा झटका, कहा – “यह भारतीय क्रिकेट की…..’
