Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में तीन मैचों वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। अब टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती न्यूजीलैंड की है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला से पहले माना जा रहा है कि भारतीय टीम को नया वनडे कप्तान मिल सकता है, और केएल राहुल की जगह एक युवा खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालते नजर आ सकता है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
वनडे सीरीज में Team India को मिलेगा नया कप्तान!

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 11 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पूरी तरह फिट होकर एक बार फिर वनडे टीम की कमान संभालने के लिए तैयार है। आपको बता दें, चोट के कारण गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे, जिसके चलते केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब गिल की वापसी के साथ ही उनके दोबारा कप्तान बनाए जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के बाद कौन होगा टीम इंडिया का टी20 कप्तान, सामने आए 3 दावेदारों का नाम
लगातार दिए जा सकते है मौके
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ताओं का मानना है कि गिल युवा होने के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता भी दिखा चुके हैं और भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें लगातार मौके दिए जा सकते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया (Team India)के लिए नए कप्तानी दौर की मजबूत शुरुआत साबित हो सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बदलना लगभग तय माना जा रहा है, इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, जैसे खिलाड़ियों का चयन लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाजों को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा महीने में कमाती हैं इतने करोड़! देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा
