Team India: भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच इस साल की शुरुआत में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई रोहित शर्मा ने की थी। आपको बता दे, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। इसी बीच अब खबर आ रही है कि दोनों टीमों के बीच आपस में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। तो आइए जानते अफगानिस्तान के खिलाफ कैसी है भारतीय टीम….
Team India के कप्तान होंगे ईशान किशन!
टीम इंडिया (Team India) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम की बात करें तो उसमें भारतीय टीम को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ साल 2026 के जून महीने में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसे लेकर खबर आ रही है कि इस वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा, शुभमन गिल को नहीं बल्कि ईशान किशन को सौंप सकती है। ईशान लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। इसी के साथ ही वे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। जिसकी वजह से माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी उनपर भरोसा जाता सकती है।
पृथ्वी- उमरान को कमबैक का मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है।उन्हे काफी समय से भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। उमरान मलिक को बीते 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उमरान मलिक और पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के लिए कमबैक करने का मौका मिल सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India संभावित 15 सदस्यीय टीम
यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ खान, मोहसिन खान, अर्जुन तेंदुलकर, तनुष कोटियान, शम्स मुलानी, आकाश मढ़वाल, ईशान किशन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, उमरान मालिक, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल
AUS vs IND: टीम इंडिया ने पर्थ में लहराया जीत का परचम, कंगारुओं के घर में घुसकर 295 रन से चटाई धूल