Ola S1 Pro

Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों के घरों में डिलीवर होने लग गयी हैं, लेकिन हाल ही में देश भर से कई ग्राहकों की बेस मॉडल, यानी S1 की क्वालिटी को लेकर शिकायतें आनी शुरु हो गई है. शायद यही एक कारण हो सकता है कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक शानदार अपग्रेड ऑफर पेश किया है, जिसके तहत Ola S1 ग्राहक अपने स्कूटर्स को मुफ्त में S1 Pro में अपग्रेड कर सकते हैं. हालांकि, इस ऑफर में कुछ शर्ते हैं, जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं.

Ola ने जानकारी दी है कि Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहक अपने स्कूटर्स को मुफ्त में अपग्रेड कर सकते हैं, लेकिन इसमें शर्त यह है कि अपग्रेड केवल हार्डवेयर के लिए है, सॉफ्टवेयर के लिए नहीं. यदि ग्राहक S1 Pro में मौजूद सॉफ्टवेयर को भी इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको 30,000 रुपये अलग से देने होंगे.

Ola S1 और Ola S1 Pro से जुडी जानकारी

Ola S1 Upgrade

अब यदि आप सोच रहे हैं कि हार्डवेयर में दोनों मॉडल में कितना अंतर है, तो बता दें कि Ola S1 मॉडल 2.98kWh कैपेसिटी वाला बैटरी पैक के साथ आता है, जबकि Pro मॉडल में 3.97kWh कैपेसिटी वाला बैटरी पैक मिलता है. साफ़ तौर पर बड़ी बैटरी आपको ज्यादा डिस्टेंस कवर करने में मदद करेगी.

अन्य अंतर फीचर्स में है, जिसमें सॉफ्टवेयर की मुख्य भूमिका है. Ola S1 Pro मॉडल में Hyper Mode मिलता है, जो स्टैंडर्ड मॉडल में नहीं दिया गया है। इसके अलावा, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स भी हैं. यदि S1 यूज़र इन सभी फीचर्स को चाहता है, तो उसे 30 हज़ार रुपये का एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा.

बता दें, Ola S1 की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये है, जबकि S1 Pro की कीमत 1.3 लाख रुपये है. यदि S1 ग्राहक 30 हज़ार रुपये की पेमेंट करते हैं, तो उन्हें उनका स्कूटर S1 Pro मॉडल के बराबर पड़ेगा.

Ola S1 Pro की रेंज कंपनी के दावे अनुसार, 181 km है. इसकी बैटरी को जीरो से फुल चार्ज होने में 4 घंटे 48 मिनट का समय लगता है. साथ ही, कंपनी का दावा है कि यह 115 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। जबकि, स्टैंडर्ड Ola S1 की रेंज 121 km है और टॉप स्पीड 90 km है. इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.

 

ये भी पढ़िए:

OTT प्लेटफार्म जनवरी 2022 महीने में आयेंगे ये शानदार वेब शोज एंड मूवीज

108MP के शानदार सुपर क्लियर सेंसर के साथ आएगी Samsung Galaxy S22 सीरीज

अब खुद-ब-खुद हो जायेगा आपका Jio का नंबर रिचार्ज, यहां जानिए कैसे

"