Oman Has Signed Indian Player, Now He Will Play International Cricket From There Forever

Indian Player: भारतीय क्रिकेट इन दिनों अपने खिलाड़ियों और बीसीसीआई के प्रॉफिट के चलते वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रही हैं। ऐसे में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) भी है। जो दूसरे देशों से खेलते हुए नजर आते है। इसी कड़ी में आपको बता दें, ओमान ने भारत के टॉप क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ये खिलाड़ी अब हमेशा के लिए ओमान की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगा। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

ओमान की ओर से खेलेगा भारत का ये खिलाड़ी!

Indian Player
Indian Player

हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो 28 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ (Indian Player) कश्यप प्रजापति है। आपको बता दें, कश्यप का जन्म गुजरात के खेड़ा में हुआ था। गुजरात से कई वर्ष तक ऐज ग्रुप क्रिकेट खेलने के बाद जब उन्हें गुजरात से घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने अपने क्रिकेटिंग पैशन को जिंदा रखने के लिए भारतीय क्रिकेट का साथ छोड़ ओमान का रुख़ किया। बता दें, ओमान के लिए कश्यप प्रजापति ने साल 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।

यह भी पढ़ें: मशहूर डायरेक्टर का अचानक हुआ निधन, सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोईराला का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

टी 20 क्रिकेट में खेल चुका है ये खिलाड़ी

Indian Player
Indian Player

ओमान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन कश्यप प्रजापति की बल्लेबाजी से टेक्निक से काफी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इम्प्रेस हुए थे। प्रदर्शन की बात करें तो कश्यप प्रजापति (Indian Player) भी बल्ले से टीम के लिए कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले 3 मुक़ाबलों में उन्होंने 16 रन बनाए थे।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Indian Player
Indian Player

कश्यप प्रजापति ने साल 2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ओमान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू किया था। ओमान के लिए कश्यप प्रजापति ने अपना पहला मुक़ाबला साल 2021 में वनडे फॉर्मेट में पीएनजी के लिए खेला था। वनडे फॉर्मेट में कश्यप प्रजापति ने अब तक 34 मुक़ाबले खेले है जिसमें उन्होंने 29.09 की औसत और 29.09 की स्ट्राइक रेट से 960 रन बनाए है। इस दौरान कश्यप प्रजापति (Indian Player) ने वनडे क्रिकेट में 5 अर्धशतकीय पारी भी खेली है।

टी20 क्रिकेट की बात करें तो कश्यप ने इस फॉर्मेट में अब तक 44 मुक़ाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 21.78 की औसत और 108.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 828 रन बनाए है। आपको बता दें, टी20 फॉर्मेट में कश्यप प्रजापति के नाम 6 अर्धशतकीय पारी दर्ज़ है।

यह भी पढ़ें: पुष्पा 2 की सफलता के बीच अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार, इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने पहनाई हथकड़ी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...