Kashyap Prajapati: भारतीय क्रिकेट इन दिनों अपने खिलाड़ियों और बीसीसीआई के प्रॉफिट की वजह से वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहा है। लेकिन भारत के कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हे अपने देश में मौका नहीं मिल पता है। कई ऐसे खिलाड़ी हुए है जिनमें प्रतिभा होने के बाबजूद भी उन्हे भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं दिया गया है। इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी से अवगत कराने वाले है जिन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला तो उन्होंने भारत का साथ छोड़कर ओमान से खेलने का फैसला किया।
भारत छोड़ ओमान से खेलेंगे क्रिकेट
कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati) भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं जो ओमान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी का जन्म गुजरात के खेड़ा में हुआ था, गुजरात से कई वर्ष तक ऐज ग्रुप क्रिकेट खेलने के बाद जब उन्हें गुजरात से घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने अपने क्रिकेटिंग पैशन को जिंदा रखने के लिए भारतीय क्रिकेट का साथ छोड़ ओमान का रुख़ किया।
ओमान के लिए इस साल किया था डेब्यू
आपको बता दें, ओमान के लिए कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati) ने साल 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने ओमान में जाकर क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। कश्यप प्रजापति दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अक्सर ओमान की राष्ट्रीय टीम के लिए एक अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी कौशल से कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जो ओमान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मजबूती प्रदान करती हैं।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati) ने साल 2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ओमान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू किया था। ओमान के लिए कश्यप प्रजापति ने अपना पहला मुक़ाबला साल 2021 में वनडे फॉर्मेट में पीएनजी के लिए खेला था। वनडे फॉर्मेट में कश्यप प्रजापति ने अब तक 34 मुक़ाबले खेले है जिसमें उन्होंने 29.09 की औसत और 29.09 की स्ट्राइक रेट से 960 रन बनाए है। इस दौरान कश्यप प्रजापति ने वनडे क्रिकेट में 5 अर्धशतकीय पारी भी खेली है।
सैफ अली खान के घर में बजने जा रही हैं शहनाई, बेटे और बेटी की एक साथ होंगी शादी, सामने आई डेट……