Oming In At Number 4 In Ranji, Ravichandran Surprised His Opponents And Scored A Double Century

Ravichandran: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे चरण का रोमांच जारी है। जहां पंजाब और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस बीच कर्नाटक की ओर से पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रविचंद्रन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ धमाल मचा दिया है। तो आइए जानते है रविचंद्रन (Ravichandran) की इस धमाकेदार पारी के बारे में विस्तार से…

Ravichandran ने जड़ा दोहरा शतक

Smaran Ravichandran
Smaran Ravichandran

भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे चरण के मुकाबले खेले जा रहे है। इसी कड़ी में पंजाब और कर्नाटक के बीच में मैच जारी हैं। आपको बता दें, पंजाब के खिलाफ कर्नाटक ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान स्मरण रविचंद्रन (Ravichandran) ने कमाल कर दिया है। उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया है। कर्नाटक के लिए स्मरण नंबर चार पर बैटिंग करने आए थे। उन्होंने इस दौरान 277 गेंदों का सामना करते हुए 203 रन बनाए। स्मरण की इस पारी में 25 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी दमदार पारी की बदौलत कर्नाटक ने पहली पारी में 475 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक – अर्शदीप चेन्नई टी20 से बाहर, दो खूंखार खिलाड़ियों सहित तैयार हुई भारत की अजेय प्लेइंग इलेवन XI

कौन है रविचंद्रन

Smaran Ravichandran
Smaran Ravichandran

रणजी (Ranji Trophy) में दोहरा शतक जड़ने वाले 21 साल के स्मरण रविचंद्रन (Ravichandran) घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलते है। आपको बता दें, उन्होंने साल 2024 में कर्नाटक के लिए डेब्यू किया है। इससे पहले उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में 829 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थी। और तो और उन्होंने महाराजा टी20 लीग में भी शतक लगाया था।

कुछ ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर

Smaran Ravichandran
Smaran Ravichandran

स्मरण रविचंद्रन (Ravichandran) के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ छह फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं। छह मैच की आठ इनिंग में उन्होंने 348 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम सिर्फ एक शतक है जो उन्होंने पंजाब के खिलाफ जड़ा। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ फाइनल मैच में जबरदस्त शतक जड़ अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था।

यह भी पढ़ें: दूसरी पारी में भी बरसा रविंद्र जडेजा का कहर, 12 विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों को यानी दिलाई नानी