“उन्हें दिखाऊंगा मैं कौन हूं” ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर Sarfaraz Khan ने BCCI को दिया करारा जवाब
घरेलू क्रिकेट के हीरो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भले ही अभी तक भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पाया हो। लेकिन, उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट के गलियारों में बहुत वाहवाही बटोर ली है। सरफराज खान एक के बाद एक शतक ठोक कर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं। वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया शुरू होने जा रही सीरीज में भी उनको मौका नहीं मिलने पर अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है।
अब उन्हें दिखाऊंगा मैं कौन हूं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व क्रिकेटर आकाश चौपड़ा से बातचीत करते हुए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कहा, “जब मैं 2014 में अंडर 19 वर्ल्ड कप से लौटा और 1-2 साल के लिए मैं फिर आईपीएल खेला, तो कुछ लोगों ने कहा कि खान सफेद गेंद का बेस्ट खिलाड़ी है, जो लाल बॉल के विरुद्ध नहीं खेल पाएगा, लेकिन मुझे यह भी पता था कि मैं ऐसा जरूर कर सकता हूं।” इसी बातचीत के दौरान खान ने आगे कहा,
“मैं इस पर बहुत मेहनत कर रहा हूं। मैं केवल एक मौके का इंतजार कर रहा था। जो मुझको रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा खेलने के लिए 4-5 मैच में मिल सकें। इसलिए अब मैंने यह सोचा है कि मैं उन्हें दिखाऊंगा कि आखिर मैं कौन हूं।”
बता दें कि रेड-बॉल क्रिकेट यानि टेस्ट में खान का औसत प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तकरीबन 80 का है, जो की महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर है।
चीजें ज्यादा मुश्किल नहीं

क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने बयान में कहा, “जब वो दिन आया, जब मैंने मुंबई के लिए वापसी की थी। मुंबई के लिए मेरा जो पहला शतक था, वही सीधा तिहरे शतक पर जाकर ही खत्म हुआ। उसके बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि चीजें उतनी भी मुश्किल नहीं हैं जितना की लोग उन्हें अक्सर बना देते हैं। मेरा भी बचपन से ही सपना था कि मैं अपने सीने पर मुंबई के लोगो (Logo) के साथ-साथ अपने हाथ में बल्ला तथा हेलमेट उठा सकूँ। इसलिए, उस चीज का भी स्वाद कभी खत्म नहीं होने वाला और मैं इसे कभी भी जाने नहीं दूंगा।”
एबी डिविलियर्स के साथ भी हुई बातचीत

गौरतलब है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की शानदार बल्लेबाजी के कारण उनकी काबिलियत को केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व भर के दिग्गज क्रिकेटर भी अच्छे से जानते और पहचानते हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का भी नाम शामिल है। सरफराज खान ने बताया कि एबी डिविलियर्स ने उनसे कहा
“बेहतर होगा कि हम उसके बारे में बात नहीं करें। शायद ही कभी मैंने उसे प्रेक्टिस करते देखा है। लेकिन, मैंने एक बार उससे पूछा भी था, तुम ज्यादा प्रेक्टिस क्यों नहीं करते? तो फिर उसने मुझसे कहा कि जब मैं तुम्हारी उम्र का था, तो मैं बहुत प्रेक्टिस करता था। बहुत प्रेक्टिस करो और मैं उतना भी प्रतिभाशाली नहीं था, जितना तुम इस समय हो, इसलिए केवल खेलते रहो।”
ये भी पढ़िये : अनुष्का से भी ज्यादा खुबसूरत और हॉट है दीपक चहर की पत्नी, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले चमकी संजू सैमसन की किस्मत, टीम में दी गई है यह खास जिम्मेदारी