Nitish rana:इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन में गुरुवार की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के बीच में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सब को ऐसा लग रहा था कि कोलकाता की टीम एकतरफा अंदाज में दिल्ली को हरा देगी क्योंकि वह अपने शुरुआती पांच मुकाबले गंवा चुकी थी लेकिन दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को इस मुकाबले में 4 विकेट से मात दी और इस सीजन में उन्होंने अपनी पहली जीत हासिल कर ली। दिल्ली की तरफ से सबसे पहले तो अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी दिखाई और उसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने बल्ले से अगुवाई करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। वहीं, दिल्ली के हाथों हार का सामना करने के बाद कोलाकाता के कप्तान नीतिश राणा काफी निराश आए और उन्होंने अपनी हाल पर बड़ा बयान दिया।
कोलकाता को मिली आईपीएल में अपनी चौथी हार

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के बीच समाप्त हुआ मुकाबला कोलकाता के लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ क्योंकि इस मुकाबले में मिली हार के बाद वह आठवें नंबर पर काबिज हो गई है क्योंकि 6 मुकाबलों में यह उसकी चौथी हार थी। इस मुकाबले में कोलकाता के बल्लेबाज आंद्रे रसैल ही सिर्फ संघर्ष दिखा सके और कप्तान नीतीश (Nitish rana) तो सिर्फ 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए और इसी वजह से कहीं ना कहीं उनकी बल्लेबाजी शैली पर भी सवाल उठाए जाने लगे। इस मुकाबले में मिली हार के बाद कोलकाता की टीम के कप्तान नीतीश राणा भी बहुत ज्यादा परेशान नजर आए और उन्होंने अपनी टीम की गलतियों को भी सबके सामने बताया।
दिल्ली से हार मिलने के बाद नीतीश राणा दिया बयान

दिल्ली के हाथों हार मिलने के बाद नितिश राणा काफी मायूस नजर आए। इसस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बयान में कहा कि,
“मुझे लगता है कि इस मुश्किल पिच पर हम 15-20 रन बना चुके थे. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं, मुझे वहीं खड़ा होना चाहिए था।’ हालांकि गेंदबाजों को श्रेय, मुझे लगता है कि आने वाले मैच हमारे लिए अच्छे होंगे। हम देरी करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने पावरप्ले में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। यहीं से उन्होंने गेम जीत लिया। हमें एक टीम के रूप में अच्छा खेलने की जरूरत है। हमें उस तरह से गेंदबाजी करने की जरूरत है जिस तरह से हमने आज की, अगर हम इन चीजों को सुलझा लेते हैं तो हम बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं।”
ये भी पढ़िये: “लॉकडाउन के कारण मैं आज इधर हूं” पंजाब के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान