Cricketer: देशभर में इन दिनों होली की धूम मची हुई हैं। भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद होली का जश्न और भी ज्यादा गहरा हो गया है। इन सब के बीच एक भारतीय दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) की अचानक मौत की खबर सामने आ रही है। इस दुखद खबर से टीम इंडिया और क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई है।
दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक तोड़ा दम

दरअसल क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का बीते दिन 12 मार्च को कैलिफोर्निया में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। अली अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते थे। अली ने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया था। सैयद अली के निधन पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर (Cricketer)सुनील गावस्कर ने शोक जताया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को धोखा देकर, मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ दक्षिण अफ्रीका का घातक ऑलराउंडर, आईपीएल 2025 में मचाएगा धमाल
सैयद आबिद अली क्रिकेट करियर

दिग्गज पूर्व क्रिकेटर (Cricketer) आबिद अली के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने ने 1974 और 1975 के बीच पांच वनडे मैच खेले, जो संयोग से भारत के पहले पांच वनडे मैच थे। उन्होंने अपने 29 टेस्ट मैचों में 47 विकेट लिए। इसमें एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 55 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनकी मिडियम पेस गेंदबाजी में बल्लेबाजों को तंग करने की पर्याप्त विविधता थी। उन्होंने टेस्ट में छह अर्द्धशतक लगाए। साथ ही डेब्यू सीरीज में अली ने सिडनी में दो अर्द्धशतक लगाए थे।
कोच की निभा चुके हैं भूमिका

पूर्व क्रिकेटर (Cricketer) आबिद अली ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 1974 दिसंबर में खेला था। वनडे में आखिरी मुकाबला उन्होंने 1975 जून में और प्रथम श्रेणी में आखिरी मुकाबला 1978-79 में खेला था। आपको बता दें, आबिद अली कोच की भूमिका में भी नजर आ चुके है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में आंध्र के कोच की भी भूमिका निभाई है। उन्होंने यूएई और मालदीव के साथ भी काम किया। अपनी मृत्यु के समय, वे परिवार के साथ कैलिफोर्निया के ट्रेसी में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… फिर ठनका ट्रेविस हेड का माथा, 250 के स्ट्राइक रेट से बोला विपक्षियों पर धावा