Ram Mandir: अयोध्या में आज 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश के कई जाने माने हस्तियां अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसमें साधु संत, नेता से लेकर खिलाड़ी तक को आमंत्रित किया गया है. अयोध्या में लाखों की भीड़ पहुंचने की संभावना है जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इन सब के बीच गुजरात से एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कई लोग रंगोली बनाते नजर आ रहे हैं. इस रंगोली को देख कर आप हैरान रह जाएंगे।
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से पहले सूरत में बनाई जा रही भव्य रंगोली
पूरा देश आज राम लला के आगमन का जश्न मना रहा है. देश के कई कोनों से अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सूरत से भी आया है. सूरत के कतारगाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान श्रीराम की भव्य रंगोली बनाई जा रही है. इस रंगोली का आकार 11,111 वर्ग फीट है. रंगोली में भगवान राम के साथ-साथ हनुमान जी और राम मंदिर (Ram Mandir) भी नजर आ रहा है. इसमें वानर सेना द्वारा राम सेतु का निर्माण भी दर्शाया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
#WATCH | Gujarat: 11,111 square feet rangoli of Lord Ram being made in Surat's Katargam, ahead of the Ram Mandir 'Pran Pratishtha' ceremony pic.twitter.com/Wroma4oMGc
— ANI (@ANI) January 20, 2024
Ram Mandir उद्घाटन कार्यक्रम में किसे किसे भेजा गया न्योता
राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर समेत महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग और भारतीय क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे. मंदिर। हैं। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा को भी निमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ ही शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन’ पीटी उषा और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया समेत कई खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें