One-Ball-Magic-India-Seals-Asia-Cup-Glory

Asia Cup: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला काफी रोचक रहा। टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी ओवर में जाकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन इस मैच में एक ऐसा भी खिलाड़ी था, जिसने पूरे एशिया कप (Asia Cup) में केवल 1 गेंद खेली और पूरी पाकिस्तानी टीम को ऐसा जख्म दिया, जिसे पूरी टीम जिंदगी भर कभी भूल नहीं सकेगी। आईये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी….

सिर्फ 1 गेंद… और टीम इंडिया बन गई Asia Cup चैंपियन

Asia Cup

एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में 146 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को आखिरी ओवर की तीन गेंदों पर केवल 1 रन चाहिए था। यह ओवर हारिस रऊफ फेंक रहे थे, और सामने ऐसा बल्लेबाज था, जो पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहा था।

रऊफ की चौथे गेंद पर इस बल्लेबाज ने चौका लगाकर भारतीय टीम को चैंपियन बना दिया, और खास बात यह था कि यह इश बल्लेबाज की एशिया कप में पहली गेंद थी, दरअसल ये बल्लेबाज थे रिंकू सिंह, जिनके इस एक शॉट को पाकिस्तानी टीम कभी नहीं भूलेगा।

यह भी पढ़ें-तिलक की कमाल की पारी, कुलदीप का विकेट का चौका, फाइनल में पाक को रौंदकर भारत ने जीता एशिया कप 2025 का खिताब

तिलक वर्मा बने टीम इंडिया के हीरो

तिलक वर्मा एशिया कप के इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के हीरो रहे। 146 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया एक समय पावर प्ले में केवल 36 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, यहां से तिलक ने पहले संजू और फिर शिवम के साथ मिलकर भारत को मुश्किल से निकाला।

तिलक ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को चैंपियन बनाकर ही बाहर आए। तिलक को पहले संजू सैमसन (24) के साथ 57 और फिर शिवम दुबे (33) के साथ 60 रन की साझेदारी कर न सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि टीम को 9वीं बार खिताब दिलाया।

भारतीय स्पिनर्स के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेके

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) ने अच्छी शुरुआत दिलाई एक समय 113 रन पर दो विकेट खोने वाली पाकिस्तानी टीम पूरा ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.1 ओवर में 146 पर सिमट गई।

भारतीय स्पिनरों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलने ही नहीं दिया और घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। खासकर कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके, कुलदीप के अलावा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट  लिए।

यह भी पढ़ें-बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनना क्यों है गोल्डन जॉब? सैलरी से लेकर पावर तक सब है टॉप लेवल, जानिए कैसे

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...