One-Is-A-Triple-Century-Holder-Other-Is-A-Record-Holder-Still-He-Is-Out-Of-Team-India-Because-Of-Kohli

Team India : भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास पर एक नजर डाले तो एक से बढ़कर एक कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए दमदार खेल दिखाया है, इसके बावजूद भी बिना कोई वजह के उन्हे टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया जाता है. उस खिलाड़ी को भी यह समझ नहीं आ पाता कि उसमें क्या कमी थी, आज हम भारत के दो ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें से एक तिहरा शतक लगा चुका खिलाड़ी भी शामिल है.

वही दूसरा खिलाड़ी बहुत बड़ा रिकॉर्ड होल्डर है. इसके बावजूद भी विराट कोहली की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसका आज तक कोई ठोस कारण नहीं मिल पाया है.

Team India: तिहरा शतक लगाने के बाद भी बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Team India

हम आपको 8 साल पहले ले चलते हैं, जब 2016 में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी, तब चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में करुण नायर ने भारत के लिए तिहरा शतक लगाने का काम किया था, जो वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन की नाबाद पारी खेली. हैरान करने वाली बात है कि इस खिलाड़ी को टीम (Team India) से बाहर कर दिया गया. करुण नायर जिन्होंने तिहरा शतक लगाया था, उन्हें अगले मैच में इसलिए बाहर किया गया था कि अजिंक्य रहाणे जिन्होंने वापसी की थी उन्हें टीम में मौका दिया जाए.

सरफराज खान के साथ भी कोहली कर चुके हैं नाइंसाफी

Team India

कुछ ऐसा ही नजारा सरफराज खान के साथ भी देखने को मिला. जब न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर थी तो इस खिलाड़ी ने 150 रन की पारी खेल कर हर किसी को प्रभावित करने का काम किया लेकिन इसके बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में मौका पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे सरफराज खान ने काफी कम उम्र में ही एक से बढ़कर एक पारी खेल कर अपना नाम बनाया है लेकिन इस वक्त वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. इसके अलावा उनकी फिटनेस के कारण भी कई बार उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पाया. मैनेजमेंट ने कई बार यह स्पष्ट किया है कि सरफराज को बार-बार नजर अंदाज किए जाने का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है. ऐसी कई कारण है जिनकी वजह से उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.

Read Also: रोहित शर्मा के संन्यास से चमकी इन 3 ओपनर की किस्मत, टैलेंट होने के बावजूद बैठे थे बेरोजगार