&Quot;Our Entire Team....&Quot; Captain Rahane Burst Out In Anger After The Defeat Against Mumbai Indians, Scolded The Batsmen After The Match

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है। अब इस हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से निराशा नजर आए है। तो आइए जानते हैं हार के बाद क्या बोले कप्तान अजिंक्य रहाणे-

खिलाड़ियों के प्रदर्शन से निराश दिखे Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

मुंबई इंडियंस ने मिली 8 विकेट से हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा है कि, “हमारी पूरी टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुई। मुंबई की पिच अच्छी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, जैसे कि मैने टॉस के समय भी कहा था कि यहां 180-190 का स्कोर अच्छा होता। यहां उछाल अच्छा था और हमें इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए था। लेकिन हम इसमें नाकामयाब रहे। हमें इस हार से जल्द सीखने की जरूरत है। गेंदबाजों ने कोशिश की, लेकिन बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। हम लगातार एक के बाद एक विकेट गंवाते रहे, पावरप्ले में ही चार विकेट गिर गए, जिससे बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो गया। हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और कोई बल्लेबाज आखिरी तक नहीं टिक पाया.”

यह भी पढ़ें: डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार के बाद रायन रिकेल्टन ने सिखाया KKR को सबक, 43 गेंदें शेष रहते मुंबई ने हासिल की ऐतिहासिक जीत

नहीं चले KKR के बल्लेबाज

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

मुम्बई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में केकेआर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। केकेआर (ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (0) और क्विंटन डी कॉक (1) का विकेट महज 2 के स्कोर पर गंवा दिया था। इस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) (Ajinkya Rahan) , अंगकृष रघुवंशी (26), रिंकू सिंह (17) और मनीष पांडे (19) को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में असफल रहे थे। जबकि केकेआर के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर सिर्फ 3 रन बनातर और आंद्रे रसेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। नंबर 9 तक बल्लेबाजी वाली केकेआर  सिर्फ 116 रन पर ढेर हो गई, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था।

यह भी पढ़ें: 23 साल के डेब्यूटेंट ने तहस – नहस की KKR की बल्लेबाजी, रिंकू – रसल जैसे खूंखार खिलाड़ियों का किया शिकार