'भाड़ में जाए भारत’  पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) टीम इंडिया और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उगला जगहर, दिया अटपटा बयान ∼
'भाड़ में जाए भारत’  पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) टीम इंडिया और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उगला जगहर, दिया अटपटा बयान ∼

‘भाड़ में जाए भारत’  पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) टीम इंडिया और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उगला जगहर, दिया अटपटा बयान ∼

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर बीते तीन महीनों से बहुत बवाल मचा हुआ है। इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी दरअसल पाकिस्तान को मिलनी थी। लेकिन, बीसीसीआई के विरोध के चलते अब इसको यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का एक बड़बोला बयान जारी कर दिया है, इस दौरान उन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं भी पार कर दी हैं।

पीएम मोदी को लेकर उगला जहर

'भाड़ में जाए भारत’  पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) टीम इंडिया और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उगला जगहर, दिया अटपटा बयान ∼
‘भाड़ में जाए भारत’  पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) टीम इंडिया और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उगला जगहर, दिया अटपटा बयान ∼

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इवेंट के दौरान जब जावेद मियांदाद (Javed Miandad) से टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने से जुड़ा सवाल पूछा गया, तब वे अपना आपा खो दिए और मुंह से पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी। उन्होंने कहा,

“भारत आखिर पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने से डर क्यों रहा है? उन्हें (भारत को) पता है कि यदि वह पाकिस्तान से हार जाएंगे तो फिर वहां के लोग उनको नहीं बख्शेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का वजूद भी इससे खतरे में पड़ जाएगा, भारत की जनता उनको छोड़ेगी नहीं।”

भारत की भागने की है आदत

'भाड़ में जाए भारत’  पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) टीम इंडिया और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उगला जगहर, दिया अटपटा बयान ∼
‘भाड़ में जाए भारत’  पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) टीम इंडिया और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उगला जगहर, दिया अटपटा बयान ∼

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने आगे अपने बयान में कहा, “”भारत शारजाह से भाग गया था, जब भारत हमसे हारने लगा था। वहां की जनता भी पाकिस्तान से हार के बाद खिलाड़ियों के घरों में आग लगा देती है। वहां के बड़े खिलाड़ियों जैसे सुनील गावस्कर को हमसे हार का बहुत नुकसान उठाना पड़ा था।जावेद मियांदाद ने आगे अपने बयान में कहा,

“पाकिस्तान से भागने की भारत की बहुत पुरानी आदत है। यह कुछ भी नया नहीं है। मैं उन्हें अपने क्रिकेट खेलने के दिनों से जानता हूं।”

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान जहां किसी भी सूरत में एशिया कप 2023 की मेजबानी करना चाहता है, तो वहीं बीसीसीआई का यह कहना है कि वह उस देश की हालिया परिस्थिति में टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेज पाएगी।

भाड़ में जाए भारत

'भाड़ में जाए भारत’  पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) टीम इंडिया और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उगला जगहर, दिया अटपटा बयान ∼
‘भाड़ में जाए भारत’  पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) टीम इंडिया और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उगला जगहर, दिया अटपटा बयान ∼

इस दौरान जावेद मियांदाद ने यह भी कहा, “मैं पहले भी कहता आया हूं कि अगर वे (भारतीय टीम) पाकिस्तान में नहीं आ रहे हैं तो भाड़ में जाएं, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमें हमारी क्रिकेट मिल रही है बस। ये आईसीसी का काम है। अगर ये चीज़ आईसीसी भी कंट्रोल नहीं कर सकती तो फिर इस तरह की गवर्निंग बॉडी का दुनिया में कोई काम नहीं है।

आईसीसी के तमाम नियम सभी देशों के लिए एक जैसे होने चाहिए। अगर कोई ताकतवर टीम किसी टूर्नामेंट में नहीं आना चाहती है तो आपको उसे बाहर ही कर देना चाहिए। टीम इंडिया भारत के लिए होगी, हमारे लिये या दुनिया के लिए वह केवल एकमात्र टीम नहीं है।”

 

ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों

रोहित-विराट में पड़ी फूट से बंट गई थी टीम इंडिया, गंवाना पड़ था 2019 का वर्ल्ड कप, पूर्व कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा