Painful Death Of A Player After Being Buried Under The Debris Of His House
Death

Death: जीवन और मृत्यु एक दूसरे का अभिन्न अंग हैं। जिसने इस धरती पर जन्म लिया है, उसकी मौत निश्चित है। मगर दुःख तब होता है, जब कोई समय से पहले ही काल के गाल में समा जाता है। ऐसा ही कुछ क्रिकेट जगत के एक जाने माने खिलाड़ी के साथ हुआ है। जिसका महज 28 वर्ष की उम्र में रहस्यमयी ढंग से निधन हो गया है।

कुछ का कहना है कि उनकी मौत (Death) मलबे में दब कर हुई है, जबकि कुछ लोग इस कारण को झूठा बता रहा हैं। आइये इस पूरे मामले को गहराई से जानते हैं –

बंगाल के खिलाड़ी की हुई Death

Death
Death

दरअसल, बंगाल के उभरते हुए खिलाड़ी आसिफ हुसैन की असामयिक मौत से पूरा क्रिकेट जगत शोकमय हो गया है। आसिफ क्लब क्रिकेट का जाना माना चेहरा थे। रिपोर्ट्स के अनुसार युवा बल्लेबाज की मौत (Death) की वजह सिर पर गंभीर चोट लगाना है। वे अपने ही घर पर गिर गए थे, जिसमें उन्हें जानलेवा चोट लग गई।

गौरतलब है कि आसिफ ने बंगाल के विभिन्न आयु समूहों के लिए क्रिकेट खेला है। हाल ही में बंगाल प्रो टी20 लीग में उन्होंने 99 रन की तूफानी पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया था।

यह भी पढ़ें : ग्रैमी अवॉर्ड 2025 पहुंची अमेरिकन रैपर की वाइफ ने पार की बेशर्मी की हदें, सरेआम उतारे अपने कपड़े, वायरल हुआ VIDEO

रहस्यमयी ढंग से हुई Death

Death
Death

आसिफ हुसैन अपने घर के कमरे में बेहोश मिले थे। इसके बाद उन्हें पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से बंगाल के क्लब क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ गई है। आसिफ की इस तरह असामयिक और रहस्यमयी मौत (Death) से हर कोई हैरान है। लोगों यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनके सिर पर गंभीर चोटे आखिर लगी कैसे। जांच एजेंसी भी इस मामले की पड़ताल में लगी हैं, लेकिन अब तक उनके साथ कोई ठोस वजह नहीं लगी है।

यह भी पढ़ें : भारत का वो गेंदबाज, जिसने अपने डेब्यू से ही मचाया था धमाल, लेकिन 3 मैच खेलकर ही हो गया गायब