PAK vs AFG : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में सोमवार को चेन्नई में खेले गए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच में,अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान के लिए यह वर्ल्ड कप 2023 में यह दूसरी जीत है,इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने दिल्ली में गत विजेता इंग्लैंड को पराजित किया था। अफगानी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जश्न में नाच रहे है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी वायरल हो रहा है।
अफगानी खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान और पाकिस्तान (PAK vs AFG) मैच में 8 विकेट से जीत हासिल कर लिया। इस मैच में जीत हासिल कर अफगानी खिलाड़ियों ने अपने देश की जनता को खुश होने का एक मौका दिया,इस जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी बहुत खुश दिखाई दिए। अफगानी खिलाड़ी पहले पिच पर और फिर बाद में ड्रेसिंग रूम में नाचते हुए मिले। ड्रेसिंग रूम में अफगानी खिलाड़ियों के नाचने का वीडियो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया,जिसके बाद से इस वीडियो को क्रिकेट फैंस जमकर वायरल कर रहे है।
देखें वीडियो,
PAK vs AFG : जानिए मैच का पूरा हाल

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 22वां मैच पकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान बाबर आज़म 74 रन और अब्दुला शफीक की 58 रन की पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाये।
अफगानिस्तान की और से नूर अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। 287 लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने इब्राहिम ज़दरान (Ibrahim Zadran) 87 रन और रहमत शाह 77 रन नाबाद समेत अन्य बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत 49 ओवर में 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है। इब्राहिम ज़दरान को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।