PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रंखला का तीसरा (PAK vs AFG) मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने शारजाह में खेले गए इस (PAK vs AFG) मैच को 66 रनों से जीत लिया। इसी के साथ अफगानिस्तान ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। कल का मुकाबला पाकिस्तान के लिए सम्मान बचाने वाला था। अगर अफगानिस्तान यह (PAK vs AFG) मैच भी जीत जाती तो पाकिस्तान का सूफड़ा साफ कर देती। हालांकि पाक टीम ने आखिरी मैच जीतकर अपनी बची खुची इज्जत बचाने की कोशिश जरूर की मगर सोशल मीडिया पर उनकी सीरीज हारने के बाद जमकर आलोचना हो रही है।
सम्मान बचाने की लड़ाई

यूएई में बीते दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान के लिए इस मैच को जीतकर सूपड़ा साफ होने से बचने की जंग थी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और पूरी टीम केवल 116 रनों पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने यह मैच 66 रनों से जीत लिया। हालांकि उन्हें सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बुरा भला कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी
🙈😵💫 pic.twitter.com/ENf1nV5ZN2
— Sujal (@Sujal__21) March 27, 2023
Let's laugh at bhikharistan 😂
— Aman Singh 🌞 (@82MCG123perth) March 27, 2023
— Aman Singh 🌞 (@82MCG123perth) March 27, 2023
https://twitter.com/__arunsingh/status/1640441978134626304?s=20
Bhikhariyo- Abbu afganistan 🔥🔥 pic.twitter.com/Lh8PIob4h1
— नागर शाहब (@Mlnagar7) March 27, 2023
https://twitter.com/omg_bro_wtf/status/1640442139287990272?s=20