&Quot;ये तो हैं ही भिखारीस्तान&Quot; अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार पर पाकिस्तान की हुई घनघोर बेईज्जती, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल
"ये तो हैं ही भिखारीस्तान" अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार पर पाकिस्तान की हुई घनघोर बेईज्जती, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रंखला का तीसरा (PAK vs AFG) मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने शारजाह में खेले गए इस (PAK vs AFG) मैच को 66 रनों से जीत लिया। इसी के साथ अफगानिस्तान ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। कल का मुकाबला पाकिस्तान के लिए सम्मान बचाने वाला था। अगर अफगानिस्तान यह (PAK vs AFG) मैच भी जीत जाती तो पाकिस्तान का सूफड़ा साफ कर देती। हालांकि पाक टीम ने आखिरी मैच जीतकर अपनी बची खुची इज्जत बचाने की कोशिश जरूर की मगर सोशल मीडिया पर उनकी सीरीज हारने के बाद जमकर आलोचना हो रही है।

सम्मान बचाने की लड़ाई

Pak Vs Afg: &Quot;ये तो हैं ही भिखारीस्तान&Quot; अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार पर पाकिस्तान की हुई घनघोर बेईज्जती, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल
Pak Vs Afg: “ये तो हैं ही भिखारीस्तान” अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार पर पाकिस्तान की हुई घनघोर बेईज्जती, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

यूएई में बीते दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान के लिए इस मैच को जीतकर सूपड़ा साफ होने से बचने की जंग थी। टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और पूरी टीम केवल 116 रनों पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने यह मैच 66 रनों से जीत लिया। हालांकि उन्हें सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बुरा भला कह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी

 

यह भी पढ़ें: IPL से पहले लखनऊ टीम को लगा बड़ा झटका, ये अहम खिलाड़ी आधे मैचों से हुआ बाहर, अब ये सलामी बल्लेबाज करेगा KL के साथ ओपनिंग

“कभी अय्यर तो कभी दूसरा….”चहल-श्रेयस को छोड़ धनाश्री ने अब इस खास शख्स के साथ हुई रोमांटिक, तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस