PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और दूसरा मुकाबला बांग्लादेश ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने मेजबानों का 2 – 0 से सूपड़ा साफ़ कर श्रृंखला अपने नाम कर ली है। यह पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पहली टेस्ट सीरीज जीत है। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश को अंतिम पारी में 185 रन का टारगेट मिल था, जिसे उन्होंने महज 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आइए आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।
PAK vs BAN: बांग्लादेश ने जीत टॉस

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने इसका फायदा उठाते हुए पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 274 रन टांग दिए। सैम अयूब (58), कप्तान शान मसूद (57) और सलमान आगा (54) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं, बाबर आज़म ने 31 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से मेहिदी हसन मिराज ने सबसे अधिक 5 विकेट, तस्कीन अहमद ने 3 विकेट और नाहिद राणा और शाकिब अल हसन ने 1 – 1 सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में पुजारा और रहाणे की कमी को खलने नहीं देंगे ये 2 युवा खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी
PAK vs BAN: लड़खड़ाती पारी को संभाला

पाकिस्तान की पहली पारी के 185 रन के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। महज 26 रन के स्कोर पर उनके 6 विकेट गिर चुके थे। मेहनानों के लिए 100 रन का आंकड़ा छूना भी मुश्किल नजर आ रहा था। मगर इसके बाद लिट्टन दास और मेहिदी हसन मिराज ने संकट मोचक बनते हुए 7वें विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की और टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया।
लिट्टन ने 138 (228) और मेहिदी ने 78 (124) रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा बांग्लादेश के लिए पहली पारी में केवल शादमान इस्लाम (10) और हसन महमुह (13) दहाई का आंकड़ा छू पाए। वहीं, पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहज़ाद ने सबसे अधिक 6 विकेट झटके, जबकि सलमान आगा और मीर हमजा को 1 – 1 सफलता नसीब हुई।
बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

पहली पारी में अच्छा स्कोर खड़ा करने वाली पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में महज 172 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। हसन महमुह ने 5 और नाहिद राणा ने 4 विकेट लेकर मेजबानों को घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान के लिए सलमान आगा ने सबसे अधिक 47* रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 43 रन का योगदान दिया।
इस तरह पहली पारी के अंतर के बावजूद बांग्लादेश को अंतिम इनिंग में 185 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ज़ाकिन हसन ने 40 (39), कप्तान नजमुल होसैन शंतो ने 38 (82) और मोमिनुल हक़ ने 34 (71) रन का पारियां खेली। वहीं, मुश्फिकुर रहीम ने 22*(51) और शाकिब अल हसन ने 21(43) रन की मैच विनिंग पारियां खेली।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश सीरीज से पहले विराट कोहली का टूटा दिल, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, भगवान ना करें किसी के साथ हो ऐसा