Eng Vs Pak : This Shameful Incident Was Recorded In Pakistan'S Name After The Defeat

PAK vs ENG: इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, इस दौरान दोनों टीमों के बीच मुल्तान में खेले गए पहले मैच में ऑली पोप की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज की। श्रृंखला के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को पारी और 47 रनों की शिकस्त मिली। इस दौरान मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के नाम एक खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, जिसे कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी।

PAK vs ENG: हार के साथ पाकिस्तान पर दर्ज हुआ ये बुरा रिकॉर्ड

Pak Vs Eng
Pak Vs Eng

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 47 रन और एक पारी से मात देकर 3 मैचों की सीरीज में 1 – 0 की बढ़त हासिल की है। इस दौरान मेजबान टीम पर खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुनियां की पहली टीम बनी है, जो टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मुकाबले में एक पारी से हार झेलनी पड़ी है। 

आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तानी टीम 2022 से घर में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है, जिसके चलते टीम को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने भी पाकिस्तान को 2-0 से मात देकर पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज हराया था।

यह भी पढें: आखिरकार फैंस को रुला चेतेश्वर पुजारा ने किया निराश, सभी को चौंकाते हुए किया सन्यास का ऐलान

इंग्लैंड को मिली ऐतिहासिक जीत 

Pak Vs Eng
Pak Vs Eng

अगर हम पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच मुल्तान में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने पहली पारी में कप्तान शान मसूद के 151 रन और सलमान अली अघा के 104 रन की शतकीय पारियों की मदद से 10 विकेट खोकर 556 रन बनाएं। 

जवाब देने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने हैरी ब्रुक (Harry Brook) के 317 रन और जो रूट (Joe Root) के 262 रनों की कमाल की पारियों को बदौलत 8 विकेट गंवाकर 823 रन बनाएं और पारी घोषित कर दिया। पहली पारी में इंग्लैंड को 267 रनों की बढ़त हासिल हुई, जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 220 रनों पर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला पारी तथा 47 रनों से गवां दिया। 

यह भी पढ़ें : Suryakumar Yadav के रिटायरमेंट के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया इंडिया का टी20 कप्तान? रेस में ये 3 नाम आगे

"