Pak Vs Nep Asia Cup Match In Pakistan After 15 Years Stadium Is Completely Empty Netizens Slammed

PAK vs NEP: एशिया कप की आज शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच में आज पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीता पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि 15 साल के बाद पाकिस्तान में एशिया कप (Asia Cup 2023) का कोई मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि इसके बावजूद वहां स्टेडियम में दर्शक नदारद हैं। खाली स्टेडियम देख, सोशल मीडिया पर फैंस का क्या रिएक्शन रहा आइए देखते हैं।

पाकिस्तान में दर्शकों की गैरमौजूदगी पर हैरत

Pak Vs Nep
Pak Vs Nep

पाकिस्तान में आज एशिया कप का आगाज हुआ। पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच आज यानि 30 अगस्त को पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस साल यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। इसके अनुसार, इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जा रहा है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चले लंबे समय की खिंचातनी के बाद इसे मंजूरी मिली। साथ ही आपको बताते चलें कि यह 15 साल में पहला मौका है जब पाकिस्तान में एशिया कप का कोई मैच आयोजित किया जा रहा है। हालांकि इसके बावजूद वहां के दर्शकों में किसी तरह का कोई उत्साह नहीं दिखा है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की तादाद कम होना एक चौंकाने वाला विषय है।

यह भी पढ़ें: जीरो रन बनाने वाला ये खिलाड़ी हर हाल में खेलेगा वर्ल्ड कप, रोहित-द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन काफी वायरल

 

अपनी जगह बचाने के चक्कर में रोहित शर्मा नहीं दे रहे इस ओपनर बल्लेबाज को मौका, पहली बॉल से करता चौके-छक्कों की बारिश

"