Mohammad Rizwan: एशिया कप के पहले मुकाबले में आज पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम ने दो जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। उसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने न केवल टीम को संभाला बल्कि रन भी बनाते गए। रिजवान (Mohammad Rizwan) 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि उन्होंने तेजी के साथ रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। सोशल मीडिया पर उनकी इस लापरवाही को लेकर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
मोहम्मद रिजवान लापरवाही के कारण हुए रन आउट
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आज पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। बता दें कि यह एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने दो जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला। रिजवान (Mohammad Rizwan) 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। दरअसल उन्होंने एक रन चुराने के प्रयास में काफी लापरवाही दिखाई, इतने में दीपेंद्र सिंह के डायरेक्ट हिट ने उन्हें चलता कर दिया।
यह भी पढ़ें: जीरो रन बनाने वाला ये खिलाड़ी हर हाल में खेलेगा वर्ल्ड कप, रोहित-द्रविड़ चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर
सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी खोटी
udta hi phiru..inn hawao me kahi pic.twitter.com/H4sImAveDc
— 𝐒𝐞𝐧𝐩𝐚𝐢🥂 (@Oyye_Senpai) August 30, 2023
Babar Azam face after seeing this pic.twitter.com/IT6C3VT0Fj
— Pawan Shukla (@Shukla8175) August 30, 2023
Don’t troll, he was just seeing that Nepali singer.
— User45 (@140off113) August 30, 2023
Bhai…
Inzi bhai ke records todne ka plan hai kya 😆😆— Patel 🏹 (@Patelshyd) August 30, 2023
— Ajinkya.🏹🚩 (@aJinKyA3356) August 30, 2023
Only twice I have seen this kind of run out happening live.
One was Misbah Ul Haq, this time it's Mohd. Rizwan.#PAKvNEP #AsiaCup23 pic.twitter.com/K67aK1qLBO
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) August 30, 2023