PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मुकाबला आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। जिसे पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट से जीत लिया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 19.5 ओवर में 204 रन रन पर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम ने महज 16 ओवर में ही 1 विकेट गवां कर 207 रन बना दिए और मैच जीत लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान के टीम इस सीरीज 1-2 से अभी भी जीवित है।
PAK vs NZ: हसन नवाज ने जड़ा तूफानी शतक

न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए 204 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम (PAK vs NZ) की शुरुआत बेहद शानदार थी। पाक बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों पर दवाब बनाया था। हसन नवाज ने 45 गेंद पर नाबाद 105 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। कप्तान सलमान आगा ने 31 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए। नवाज और आगा के बीच 133 रन की नाबाद साझेदारी हुई।
पाक को मोहम्मद हारिस के रूप में पहला झटका लगा वह 20 गेंद पर 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान सलमान आग और हसन नवाज ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 9 विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट लिए। वही शादाब खान के नाम 1 विकेट रहा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से ठीक 24 घंटे पहले दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस को दिया बड़ा झटका
पाकिस्तानी गेंदबाजों के जाल में फंसे कीवी बल्लेबाज

पाकिस्तान (PAK vs NZ) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 43 रन पर उनके दो बड़े झटके लगे। इसके बाद मार्क चैपमैन (94) और माइकल ब्रेसवेल (31) की धमाकेदार पारियों के दम पर कीवी टीम 204 रन बनाने में सफल रही। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला।
पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष करते नजर आए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम सीफर्ट ने 19 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 17 तो ईश सोढ़ी ने 10 रन बनाकर चलते बने। फिन एलेन और काइल जेमीसन खाता नहीं खोल पाए। जेम्स नीशम 3, मिचेल हे 9 और जैकब डफी 2 रन बनाकर आउट हुए। बेन सीयर्स 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें: मैच से 24 घंटे पहले RCB ने पलटा अपना फैसला, रजत पाटीदार की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी