Pak-Vs-Nz-New-Zealand-Thrashed-Pakistan-In-The-Middle-Of-Ipl-Team-Suffered-A-Bad-Fate-In-Odi

PAK vs NZ: मौजूदा समय में भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी कमाल करते नजर आ रहे हैं वहीं इस बीच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीत कर पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया.

देखा जाए तो 49 दिनों में ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अभी भी पाकिस्तान के लिए द्विपक्षीय सीरीज में नतीजा नहीं बदला और टीम इस तरह का प्रदर्शन करती नजर आई. अब इस सीरीज में जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रन से हराया था.

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने कर दी पाकिस्तान की धुनाई

Pak Vs Nz

जब कप्तान मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी तो उनका यह फैसला सही दिखा, जहां खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के तीन विकेट 50 रन के अंदर ही लिए लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने कहर बरसाना शुरू कर दिया और 50 ओवर में 9 विकेट पर टीम का स्कोर 344 पर पहुंच गया, जिसमें मार्क चैपमैन ने 132 रन, वही डेरिल मिचेल ने 76 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत के बावजूद भी यह टीम जीत तक नहीं पहुंच पाई. इस मुकाबले में बाबर आजम ने 78 रन बनाए जिनके अलावा सलमान आगा ने 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 36 रन, उस्मान खान ने 39 रन बनाए. इस मैच में बाबर आजम का आउट होना मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जिसके बाद पलक झपकते ही न्यूजीलैंड की झोली में ये मुकाबले चला गया.

ताश के पत्ते की तरह ढे़र हुई पाकिस्तान की टीम

Pak Vs Nz

नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच (PAK vs NZ) में जब पाकिस्तान की टीम 345 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 38.3 ओवर में जब टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे तब ऐसा लग रहा था की टीम इस लक्ष्य तक पहुंच जाएगी लेकिन 78 रन पर जैसे ही बाबर आजम आउट हुए उसके बाद तो टीम ताश के पत्ते की तरह ढे़र हो गई और नतीजा ऐसा हुआ कि 22 रन के अंदर आखिरी सात विकेट गिर गए.

यह किसी भी वनडे में निचले क्रम के 6 बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है, जहां हर तरफ अब पाकिस्तान की फजीहत होती नजर आ रही है. इस मुकाबले में नाथन स्मिथ न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 8.1 ओवर में 60 रन देकर चार विकेट लिए.

Read Also: 6,6,4,4,6…IPL के बीच बाबर आजम में आया कोहली वाला जोश, कीवी टीम पर कहर बरसाते हुए सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ दिए 78 रन