Pak Vs Nz Pakistan Defeated New Zealand In The Fifth T20 By 42 Runs Iftikhar Ahmed Brilliant Job With The Ball

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की t20 सीरीज का पांचवा और अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाक टीम ने 42 रनों से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान (PAK vs NZ) ने 20 ओवर में 134 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम 17.2 ओवर में महज़ 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हालंकि इस हार के बावजूद न्यूज़ीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला को 4-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी का ऐसा रहा था हाल

Pak Vs Nz
Pak Vs Nz

क्राइस्टचर्च में रविवार 21 जनवरी को पांच टी20 मैचों के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) की भिड़ंत हुई। इस मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। सलामी बल्लेबाज हसीबुल्ला खान शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद बाबर आजम (Babar Azam) भी 24 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े मोहम्मद रिजवान (38) और फखर जमान ने 16 गेंदों में 33 रन ठोककर अपनी टीम को एक ठीक-ठाक स्थिति में पहुंचाया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के‌ शिष्य ने रणजी ट्रॉफी में खेली तुफानी पारी, शानदार दोहरा शतक लगाकर कोच को दी गुरू दक्षिणा

न्यूजीलैंड को मिली श्रृंखला की पहली शिकस्त

Pak Vs Nz
Pak Vs Nz

पाकिस्तान द्वारा मिले 135 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) की बल्लेबाजी पूरी सीरीज में पहली बार शर्मनाक रही। उन्होंने अपने 4 बल्लेबाज केवल 54 रनों के भीतर गंवा दिए। पिछले मुकाबले के शतकवीर फिन ऐलेन ने 19 गेंदों में 22, तो ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने तीन विकेट चटकाए। वहीं कीवी टीम के सात बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। आखिर में मेजबान टीम 17.2 ओवर में 92 रनों के स्कोर पर सिमट गई। पाकिस्तान ने 42 रनों से यह मैच और न्यूजीलैंड ने 4-1 से इस सीरीज को जीत लिया।

 

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी