American Fans Celebrated The Historic Victory Against Pakistan On The Streets

PAK vs USA: गुरुवार को क्रिकेट जगत में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 11वें मुकाबले में यूएसए ने पाकिस्तान (PAK vs USA) को पटखनी देकर ऐतहासिक जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए और इसके जवाब में अमेरिकी टीम भी 20 ओवर में 159 रन बना कर मैच टाई कराने में सफल रही। मगर फिर सुपर ओवर में मेजबान अमेरिका ने बाजी मार ली। इसके ऐतहासिक जीत का अमेरिकी लोगों ने जमकर जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PAK vs USA: अमेरिका में मनाया गया जीत का जश्न

Pak Vs Usa
Pak Vs Usa

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है। ऐसे में यूएसए की क्रिकेट टीम को भी बतौर मेजबान इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला। मगर किसी को उनसे अधिक उम्मीद नहीं थी। हालांकि, उन्होंने गुरुवार को पाकिस्तानी टीम को पटखनी देकर इतिहास रच दिया। साथ ही वे अब वर्ल्ड कप के अगले चरण में पहुंचने के प्रबल दावेदार बन गए हैं। अमेरिकी फैंस ने पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत का जमकर जश्न मनाया और इसके कई वीडियो और तस्वीर सामने आया है।

यह भी पढ़ें : आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने 5 मिनट भी नहीं टिक सका ये खिलाड़ी, अब सभी मैचों से होगा बाहर, सामने आई बड़ी वजह 

PAK vs USA: सड़कों पर उतरे अमेरिकी फैन

Pak Vs Usa
Pak Vs Usa

दरअसल, आईसीसी ने न्यूयॉर्क में यूएसए बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्क्रीनिंग रखी थी, जहां ढेरों क्रिकेट फैंस ने एक साथ इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ़ उठाया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नजर आ रहा है कि अमेरिकन टीम जैसे ही सुपर ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करती है, फैंस ख़ुशी से झूम उठते हैं और जश्न मनाने लगते हैं। आप भी यह वीडियो नीचे सकते हैं।

 

रोमांचक रहा PAK vs USA मुकाबला

Pak Vs Usa
Pak Vs Usa

पाकिस्तान और अमेरिका (PAK vs USA) के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरी जर्सी वाली टीम ने गिरते पड़ते 20 ओवर में 159/7 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में यूएसए ने भी 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच टाई करवा लिया। वहीं, इसके बाद सुपर ओवर में मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान केवल 13 रन बना सकी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस!

"