क्या भारत की जगह बांग्लादेश में विश्वकप मैच खेलेगा पाकिस्तान? आईसीसी ने बताया सच

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों को देखते हुए एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पर गतिरोध जारी है। जहां भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने को राजी नहीं है तो वहीं दूसरी ओर कंगाल पाकिस्तान क्रिकेट के शीर्ष अधिकारी यहाँ तक कह चुके हैं कि यदि भारत एशिया कप के लिए हमारे पाकिस्तान की यात्रा नहीं करता तो वे हम भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाने वाले हैं। वहीं अब इसको लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके तहत पाकिस्तान विश्व कप के अपने सभी मैच बंगलादेश में खेलने वाला है।

क्या बंगलादेश में पाक खेलेगा मैच?

क्या भारत की जगह बांग्लादेश में विश्वकप मैच खेलेगा पाकिस्तान? आईसीसी ने बताया सच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर भी इसी तरह की चर्चा की गई थी। कहा यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान बांग्लादेश में अपने सभी विश्व कप वाले मैच खेल सकता है। दरअसल भारत ही इस टूर्नामेंट का मेजबान है, मगर दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों को मध्यनजर रखते हुए इस बात पर पिछले सप्ताह आईसीसी (ICC) की बैठकों में चर्चा की गई थी।

हालाँकि, अब यह जानकारी सामने आई है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है। लाइव हिंदुस्तान के एक आर्टिकल के अनुसार आईसीसी के एक अधिकारी ने खुद इस बात से पर्दा उठाया है। आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने यह बताया कि पाकिस्तान बंगलादेश में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के सभी मैच खेलेगा, ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। विश्व कप के अभी मैच अक्टूबर और नवंबर महीने में भारत में ही होने जा रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में भी पड़ेगा असर

क्या भारत की जगह बांग्लादेश में विश्वकप मैच खेलेगा पाकिस्तान? आईसीसी ने बताया सच

गौरतलब है कि इस मामले में एक विचार दुबई में आयोजित बोर्ड की बैठकों के दौरान सामने आया, जिसमें एशिया कप 2023 में भारत तथा विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान की उपस्थिति दोनों एजेंडे के पॉइंट थे। कहा यह भी जा रहा है कि उस दौरान इसके केवल एक विकल्प के रूप में बात की गई थी। इस मामले पर कोई औपचारिक चर्चा अभी तक नहीं हुई है, मगर पीसीबी का यह कहना है कि एशिया कप में भारत के नहीं खेलने से 2 साल बाद आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर संभावित असर पड़ सकता है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी को फरवरी 2025 में पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाना है।

 

इसे भी पढ़ें:-

“इससे कुछ नहीं मिलेगा”, IPL के नए नियमों को लेकर BCCI पर भड़का RCB का सीनियर खिलाड़ी, खुलेआम खोल डाली पोल

कोहली-रोहित नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज से थर्राते हैं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड