Pakistan Benefits From India'S Victory, The Path To Reach The Champions Trophy 2025 Semi-Finals Becomes Easier

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को हो चुका है। जिसके पहले ही मुकाबले में मेजबान टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मिली हार ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी है। हालांकि अब भारत की वजह से पाकिस्तान की टेंशन थोड़ी कम होती नजर आ रही है।

इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा कर अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है। लेकिन भारत की इस जीत से पाकिस्तान की बल्ले बल्ले हो गई है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….

भारत की जीत से पाकिस्तान को हुआ फायदा

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को अपने ही घर पर न्यूजीलैंड से करारा झटका लगा हैं। कीवी टीम से मिली हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। पाक टीम का अब अगला मुकाबला 23 फरवरी को भारत से है। जो कि दुबई में खेला जाएगा और उसके बाद उनकी भिड़त 27 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश से होगी।

अब अगर मोहम्मद रिजवान की टीम को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें ये दोनों मुकाबले जीतने होंगे। साथ ही अपने रन रेट में भी सुधार करना होगा।

यह भी पढ़ें:पंत और चक्रवर्ती की टीम में वापसी, अय्यर और कुलदीप बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल!

पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है, जहां टीम पर इस मेगा इवेंट (Champions Trophy 2025) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम की आगे की राह मुश्किल हो गई है, जहां उसे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। इसका मतलब है कि पाकिस्तान के लिए ये दोनों मैच करो या मरो साबित होंगे। पाक को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उन्हें भारत और बांग्लादेश को हराना होगा।

अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पहुंचा पाक

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में ग्रुप ए की अंक तालिका की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को हरा कर 2 अंक हासिल कर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। उनका नेट रन रेट 1.200 का है। वही भारतीय टीम 2 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। उनका नेट रन रेट 0.408 है।

इसके अलावा 0 अंक के साथ बांग्लादेश की टीम तीसरे पायदान पर है। और उनका नेट रन रेट -0.408 है। पाकिस्तान की बात करे तो वो 0 अंक के साथ -1.200 नेट रन रेट के साथ चौथे और आखिरी पायदान पर है।

यह भी पढ़ें:अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, ईशान-पृथ्वी-भुवनेश्वर की वापसी, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान!