Pakistan Cricket Became A Joke, This Player Became A Selector Without Retiring
Pakistan Cricket became a joke, this player became a selector without retiring

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों के घेरे में है, और इस बार वजह है एक ऐसा फैसला जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। क्रिकेट की गिरती साख और मैदान पर लगातार मिल रही हार के बीच PCB ने अब ऐसा कदम उठाया है, जिससे यही कहा जा सकता है कि उन्होंने इस खेल को मजाक बना कर रख दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB चयन समिति में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने जा रहा है, जो अभी तक रिटायर भी नहीं हुआ है और पेशेवर क्रिकेट खेल रहा है।

चयन समिति में शामिल होने जा रहा है सक्रिय खिलाड़ी

Pakistan Cricket

अब जो खबर सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है। PCB नई चयन समिति का गठन कर रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एक ऐसा नाम जोड़ा जा रहा है जो पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के लिए अब भी पेशेवर क्रिकेटर के रूप में खेल रहा है।

यह फैसला पाकिस्तान के चयन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है और आलोचकों को यह कहने का मौका देता है कि Pakistan Cricket अब मजाक बनकर रह गया है। जानकारों का मानना है कि ऐसे कदम युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर भी बुरा असर डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें-सैफ अली खान का पाकिस्तान से निकला गहरा संबंध, कार्यवाही करते हुए सरकार करेगी सारी संपत्ति जब्त

सरफराज अहमद को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को चयन समिति में शामिल किया जा सकता है। यह वही सरफराज हैं, जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। हालांकि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है और पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में सक्रिय हैं।

Pakistan Cricket बना सर्कस‘, फैंस कर रहे आलोचना

इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) की काफी आलोचना हो रही है। इससे पहले भी PCB कई पूर्व खिलाड़ियों को घरेलू पदों से हटा चुका है, जिससे माहौल और अधिक विवादास्पद हो गया था।

अब एक सक्रिय खिलाड़ी को सिलेक्टर बनाने की योजना यह दर्शाती है कि पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) एक पेशेवर प्रणाली से हटकर अब अनियंत्रित और असमंजस भरे निर्णयों से भरा खेल बन गया है-जहां हर दिन कोई न कोई नया तमाशा देखने को मिलता है।

ऐसे समय में जब पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) को एक स्थिर और दीर्घकालिक विजन की जरूरत है, वहां फैसले तात्कालिक दबाव और बिना किसी स्पष्ट दिशा के लिए लिए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि चयन जैसे संवेदनशील मामले में पारदर्शिता सबसे अहम है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025: रजत पाटीदार से छिनी RCB की कप्तानी, सिर्फ 858 रन बनाने वाले खिलाड़ी के अंडर खेलेंगे विराट कोहली