Pcb Called Emergency Meeting After Shameful Defeat Against Afghanistan
PCB called emergency meeting after shameful defeat against Afghanistan

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शामिल होने के लिए भारत आने से पहले अपने फैंस से बड़े – बड़े वादे किए थे। मगर मैच दर मैच यह वादे मिट्टी में मिलते जा रहे हैं। सोमवार को अफगानिस्तान से मिली हार ने तो पाकिस्तान की टीम की पोल ही खोल कर रख दी।

पाकिस्तान से तुलनात्मक रूप से बेहद कमजोर टीम अफगानिस्तान ने उन्हें 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली जीत है। अफगानियों ने इस जीत का जमकर जश्न मनाया। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में (Pakistan Cricket Board) इस शर्मनाक हार के बाद बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

Pakistan Cricket Board ने बुलाई आपात बैठक

Muhammad Zaka Ashraf
Muhammad Zaka Ashraf

अफगानिस्तान से मिली इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष जका अशरफ ने लाहौर में पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों मुहम्मद यूसुफ और आकिब जावेद से मुलाकात की। इसके आलावा अशरफ अगले दिनों में उमर गुल, वकार यूनिस, वसीम अकरम और सकलैन मुश्ताक जैसे दिग्गजों से भी मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं, जिससे कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की विकास प्रक्रिया और उनके भविष्य पर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकें।

इस बात की जानकार खुद पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए दी। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम के नेतृत्व में भी आने वाले समय में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा होंगे बाहर, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी

Pakistan Cricket Board ने प्रेस रिलीज़ में क्या कहा?

Babar Azam
Babar Azam

पीसीबी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में अध्यक्ष ज़का अशरफ के हवाले से कहा कि वे खिलाड़ियों के विकास और भविष्य की तैयारियों को लेकर तत्पर हैं। उनका कहना है कि पीसीबी (Pakistan Cricket Board) खेल के सभी डिपार्मेंट में अच्छे और मजबूत खिलाड़ी तैयार कर रहा है। साथ ही उन्होंने पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिभा पर भरोसा जताया है। ज़का ने कहा,

“इन खिलाड़ियों ने उच्चतम स्तर पर पाकिस्तान की सेवा की है और उनके पास अनुभव का खजाना है। हमें उम्मीद है कि हम उनकी विशेषज्ञता का उपयोग यह सुनिश्चित करने में करेंगे कि हमारे खिलाड़ी खेल के सभी पहलुओं में अच्छी तरह से विकसित हों। इस तरह, हमें उम्मीद है कि हम खेल के सभी विभागों में ऐसे खिलाड़ी तैयार कर सकेंगे, जो भविष्य में पाकिस्तान की सेवा कर सकें।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर खुशी से फूले नहीं समाए इरफान पठान, राशिद खान के साथ जमकर किया डांस 

"