Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हुआ था। एक तरफ जहां इस टूर्नामेंट की सफल मेजबानी के लिए पाकिस्तान अपनी पीठ थपथपा रहा है, तो वही दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की कंगाली का मुद्दा सामने आ रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से आखिर क्या है पूरा माजरा….
Bankrupt हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड!

दरअसल पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के ठीक बाद अपने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस में बड़ी कटौती कर दी है। आपको बता दें, 14 मार्च से शुरू होने वाली नेशनल टी20 लीग के खिलाड़ियों को पहले जहां एक मैच खेलने के लिए 40 हजार दिए जाते थे अब उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
इसके साथ ही रिजर्व खिलाड़ियों को सिर्फ 5 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। और तो और पीसीबी ने इन खिलाड़ियों के ट्रैवलिंग से लेकर रुकने के इंतजाम में भी कटौती की है। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को काफी भारी पड़ी है। उन्हें इस टूर्नामेंट की मेजबानी से कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। और अब वह इसकी भरपाई में लग गए हैं।
यह भी पढ़ें: 10 दिन तक बिना नहाए और गंदे हाथों से खाना खाते हैं ये दो भारतीय क्रिकेटर्स, साथी खिलाड़ी भी हैं परेशान
खिलाड़ियों की सुविधाओं में की जा रही कटौती

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में क्रिकेट के विकास का बजट भी कम करने के बारे में चर्चा चल रही है। साथ ही खबरें आ रही है कि पीसीबी (Pakistan Cricket Board) के घरेलू क्रिकेट प्रमुख अब्दुल्ला खुर्रम नियाजी खिलाड़ियों की सुविधाओं में कटौती कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जहां पहले टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को फाइव या फोर स्टार होटलों में ठहराया जाता था अब उन्हें सस्ते होटलों में रुकवाया जाएगा। साथ ही हवाई यात्रा का इस्तेमाल भी कम कर दिया गया है। और उनकी फीस भी घटा दी गई है। हालांकि, पिछले सीजन के खिलाड़ियों और अंपायरों को भी अभी तक खेले गए सभी मैचों के पूरे पैसे नहीं दिए गए है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे है कि एक तरफ जहां पीसीबी मैनेजमेंट की फीस में लगातार इजाफा हो रहा है तो वही खिलाड़ियों की फीस और सुविधाओं में कटौती क्यों की जा रही है?
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा ऐलान, अचानक संन्यास लेकर फैंस को दिया झटका