Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) काफी लंबे समय बाद भारत में क्रिकेट खेलने पहुंची है. हालाकिं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान ने बहुत ही साधारण क्रिकेट क्रिकेट खेला है. लेकिन इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. खबरों के अनुसार बाबर ने अपनी शादी के लिए शेरवानी और गहने खरीदे हैं। आपको बता दें वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम शादी करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने भारत में शॉपिंग भी की है.
Babar Azam ने की 7 लाख की शॉपिंग
बाबर आजम (Babar Azam) इस साल के अंत में शादी करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने कोलकाता में शॉपिंग भी की है। बाबर ने डिजाइनर शेरवानी सब्यसाची से खरीदी, जो एक डिज़ाइनर ब्रांड है. शेरवानी के अलावा उन्होंने जेव्ल्लेरी की भी खरीदारी की है. खबरों की मानें तो उन्होंने कुल मिलाकर करीब 7 लाख की शॉपिंग की है. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और बाबर के रिश्तेदार भी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इतने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के बीच उनकी शादी की शॉपिंग पर फोकस को लेकर बहस छिड़ गई है।
Babar Azam has purchsed 7 lakh rupees Sherwani and jewellery from India's biggest designer boutiques Sabyasachi. He is set to get married at the end of the year. (OneCricket)#CricketTwitter pic.twitter.com/qRWntr3gHu
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) November 3, 2023
कप्तानी को लेकर उठे सवाल
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. वर्ल्ड कप से पहले टीम को वर्ल्ड कप जीतने की रेस में माना जा रहा था. लेकिन टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद उनके कप्तान पर सवाल उठ रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान की टीम से भी हार गई, जिसके बाद उनकी कप्तानी पर और भी सवाल उठने लगे. कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ल्ड कप के बाद बाबर की कप्तानी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका मैच से पहले आई बुरी खबर, 297 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर की हालत गंभीर, सर्जरी कराने की आई नौबत