Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे का अपना तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेल रही है। श्रृंखला के पहले 2 मुकाबलों में हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) खुद को क्लीन स्वीप के अपमान से बचाने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी।
मगर शुरूआती मुकाबलों की तरह इसमें भी पाकिस्तान की खराब फील्डिंग उनकी हार की वजह बन सकती है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मैच के पहले दिन पाकिस्तानी फील्डर ने डेविड वॉर्नर का एक बेहद आसान का कैच छोड़ दिया। इसका वाकिए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
डेविड वॉर्नर को मिला जीवनदान
अपना आखिरी टेस्ट मैच खेले रहे डेविड वॉर्नर को 20 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला। तेज गेंदबाज आमिर जमाल (Aamer Jamal) की गेंद पर डेब्यू मुकाबला खेल रहे सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) ने फर्स्ट स्लिप पर वॉर्नर का आसान सा कैच टपका दिया।
इस वाकिए की वीडियो खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साझा किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “यह फिर हुआ”। दरअसल, पाकिस्तानी फील्डर्स ने इस श्रृंखला में कई कैच ड्रॉप किए हैं और यहां क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की फील्डिंग पर तंज कसा है। इस घटना को वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
It's happened again! 😲
David Warner gets a life courtesy of the debutant Saim Ayub #AUSvPAK pic.twitter.com/VAr7bBis6L
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2024
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित-विराट ने चुनी टीम इंडिया, अगरकर ने भी भरी हामी, अब ये 15 खिलाड़ी जाएंगे वेस्टइंडीज
मौके का फायदा नहीं उठा सके वॉर्नर
37 साल के डेविड वॉर्नर इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। वह अपनी पारी में केवल 14 रन और जोड़ सके। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 68 गेंदों पर 34 रन बनाए। इस दौरान वॉर्नर ने 4 चौके लगाए। आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज से अब दूसरी इनिंग में बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
वहीं, मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आमिर जमाल (82) और मोहम्मद रिजवान (88) की शानदार पारियों की बदौलत 313 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बारिश से प्रभावित दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं और वे पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर 197 रन पीछे हैं।
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें