Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार दो मैच जीतने के बाद बाबर की सेना ने अगले चार मुकाबलों में मुंह की खाई है। शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद तो पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है।
चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट से करीबी मुकाबला हारने के बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी निराश होंगे। मगर इसी मैच से उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तानी टीम को मैच के दौरान लापरवाही दिखाने का दोषी पाया गया है और इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उन्हें सजा सुनाई है।
हार के बाद Pakistan Cricket Team को लगा दोहरा झटका
दक्षिण अफ्रीका के मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम को दोहरा झटका लगा है। उन पर धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें कि आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय से एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। मगर पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) निर्धारित समय से 4 ओवर पीछे थी, इसलिए उन पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया, ”बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में चार ओवर कम किए थे। इसके बाद मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया।”
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा विराट कोहली बनेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, महज 24 साल की उम्र में लगाता हैं लंबे-लंबे छक्के
ऐसा रहा था मैच का हाल

चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ढेर हो गए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी विकेट शेष रहते 47.2 ओवर में 271 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के 6 मैचों में 10 अंक हो गए और फ़िलहाल वे अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं। वहीं, पाकिस्तान लगातार चौथी हार झेलने के पास 6 मैचों में 4 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गया।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच बाबर आजम से छिनी कप्तानी, 53 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बना पाकिस्तान टीम का नया कप्तान